• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

उपचुनाव : गोवा में BJP का परचम, बवाना सीट पर AAP की बड़ी जीत

नई दिल्ली।दिल्ली और गोवा विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं। बीजेपी ने गोवा की दो सीटों पर कब्जा जमा लिया है वहीं दिल्ली की बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। बवाना सीट से AAP के उम्मीदवार रामचंद्र 24052 वोट से जीते। बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। गोवा की पणजी और वालपोई पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। पणजी सीट से पर्रिकर 4803 वोट से जीते। उन्होंने कांग्रेस के गिरीश चोडंकर को हराया।

वहीं आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में नांदयाल विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में मुख्य मुकाबला तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस के बीच है। इस सीट से टीडीपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। आपको बता दें कि चारों सीटों पर 23 अगस्त को वोट डाले गए थे।


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हार की जिम्मेदारी लेता हूं। जीत सबकी होती हैं, लेकिन हार की जिम्मेदारी सिर्फ कैप्टन की होती है। अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई। अब वो ईवीएम को दोष देना बंद करें और आगे बढ़ें। इस हार की समीक्षा की जाएगी। बहुत सी छोटी-छोटी गलतियां हुई हैं. उनको दूर किया जाएगा।

मनोज तिवारी ने कहा कि ये सीट आम आदमी पार्टी के पास थी वो अपनी सीट को बचाने में कामयाब रहे। उनके विधायक ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे, हमने उनको ही टिकट दिया था। हमसे गलतियां हुई हैं, हम इस हार से सीखेंगे।



लाइव अपडेट--
- अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई : मनोज तिवारी

- मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हार की जिम्मेदारी लेता हूं : मनोज तिवारी

- बवाना सीट से AAP के उम्मीदवार रामचंद्र 24052 वोट से जीते। बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही।

- बवाना में 20 राउंड की गिनती के बाद आप को 45688, बीजेपी को 25099 और कांग्रेस को 26559 वोट।

- नांदयाल में 10वें दौर के बाद टीडीपी के भूमा ब्रह्मानंद रेड्डी 19706 वोट से आगे।

- बवाना में 16वें दौर की गिनती के बाद आप को 34653, बीजेपी को 21378 और कांग्रेस को 23736 वोट।

- नांदयाल सीट पर 8वें दौर के बाद टीडीपी 17 हजार से ज्यादा वोट से आगे।

- बवाना में 14वें राउंड के बाद आप को 27647 वोट, बीजेपी को 19542 वोट और कांग्रेस को 22936 वोट।

- नांदयाल में कांग्रेस के लिए शर्मनाक स्थिति, 7वें राउंड के बाद 322 वोट मिले हैं, जबकि नोटा को 547 वोट मिले हैं।

- 11वें दौर की गिनती के बाद बवाना में फिर कांग्रेस आगे।

- पणजी सीट से पर्रिकर 4803 वोट से जीते।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bawana panaji andhra pradeshs nandyal assembly by polls result
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bawana, panaji, andhra pradeshs, nandyal, assembly by polls result, prestige battle, arvind kejriwal, manohar parrikar, bjp, aap, congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved