• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कांग्रेस की वापसी पर अजीत योगी बोले, एक बार ...

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का कहना है कि वह एक बार कदम बढ़ा लेते हैं तो वापस पीछे नहीं हटते और कांग्रेस में वापसी का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। जोगी ने यह बात छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी पीएल पुनिया के बयान के जवाब में कही। पुनिया ने कहा था कि यदि जोगी कांग्रेस में आते हैं तो उनका स्वागत है।

सागौन बंगला में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में जोगी ने कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल लगातार बोलते रहते हैं कि जनता कांग्रेस से कई बड़े चेहरे कांग्रेस के संपर्क में हैं और वे कांग्रेस में प्रवेश करेंगे, लेकिन मैं दावे के साथ बोलता हूं कि कांग्रेस क्या भाजपा के भी कई बड़े चेहरे जनता कांग्रेस के संपर्क में हैं और आने वाले समय में वे जनता कांग्रेस में प्रवेश करेंगे।’’

जोगी ने जगदीश कलश एवं तेजकुमार बजाज का स्वागत किया। जगदीश कलश सिविल लाइन वार्ड के पूर्व पार्षद तथा लोक निर्माण विभाग के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं नगर निगम, रायपुर तथा कटोरा तालाब व्यापारी संघ के अध्यक्ष तेजकुमार बजाज हैं। दोनों ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सदस्यता ली है।

जोगी ने कहा, ‘‘मैं और बजाज लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं।’’ जगदीश कलश ने कहा, ‘‘मैं 35 साल से कांग्रेस से जुड़ा था। भूपेश बघेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से मुझे महत्व नहीं दिया जाता था। भूपेश पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हैं तथा कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं को बुलाते तक नहीं है।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ajit Jogi attacked on Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajit jogi, congress, bjp, ajit jogi attacked on congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved