• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुरक्षाबलों के 'प्रहार-2' से अब तक ढेर हुए 50 से ज्यादा नक्सली

Security forces in Chhag have killed more than 50 Naxals - Bilaspur News in Hindi

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सुरक्षाबलों के अभियान 'प्रहार-2' के तहत मुठभेड़ों में अब तक 50 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। ये सभी मुठभेड़ राजनांद गांव और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुई बताई जा रही है। यह खुलासा माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेसनोट जारी कर किया है।

माओवादी विकल्प ने आरोप लगाया है कि नक्सल मुक्त बस्तर के नाम पर चलाए जा रहे अभियान के तहत फासीवादी दमन चलाया जा रहा है। साथ ही, सीमावर्ती राज्य ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त गश्त अभियान चलाकर वारंटी माओवादियों के नाम पर सैकड़ों आम लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

माओवादी प्रवक्ता ने भू-राजस्व संशोधन विधेयक के खिलाफ 5 फरवरी को दंडकारण्य-तेलंगाना बंद का आह्वान भी किया है। बस्तर के आईजी विवेकानद सिन्हा ने प्रेसनोट की कॉपी मिलने की पुष्टि की है।

11 जनवरी को जारी प्रेसनोट में विकल्प ने आरोप लगाया है कि पिछले 5 माह में बस्तर संभाग के सात जिलों और राजनांदगांव के साथ गढ़चिरौली जिले में मुठभेड़ के नाम पर पुलिस ने 50 पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या की है। राजनांदगांव के पल्लेमाड़ी एरिया में माओवादियों के तीन एरिया कमेटी सदस्य और नारायणपुर जिले के इरपानार के पास पांच कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है।

6 दिसंबर को तेलंगाना के सीमावर्ती गांव कलेडा के पास ग्रेहाउंड्स और महाराष्ट्र के सी60 कमांडो ने संयुक्त कार्रवाई कर अहिरी के एरिया कमेटी सचिव आयतू समेत 11 माओवादियों की हत्या की। अक्टूबर से दिसंबर तक सुकमा जिले में पुलिस मुठभेड़ों में 14 लोगों की हत्या करने का आरोप भी लगाया गया है।

विकल्प का आरोप है कि माओवादी सीता सोढ़ी और सोढ़ी लखमा को गिरफ्तार करने के बाद यातनाएं देकर हत्या की गई है। साथ ही रासातोगा के पास माओवादी दीपक पोज और 30 दिसंबर को पिड़मेल डब्बाकोंटा के पास पीएलजीए सदस्य हिड़मा की भी हत्या की गई है।

प्रेसनोट के मुताबिक, बीजापुर जिले में सितंबर में मुकावेल्ली और जारामोगिया के पास पुलिस पर दो ग्रामीणों की हत्या का आरोप लगाया गया है। 12 नवंबर को पेद्दाकोरमा के पास तीन मिलीशिया सदस्य और दिसंबर में कोरचोली में एक ग्रामीण को मारने की बात कही गई है। गांवों में सर्चिग के नाम पर जवानों की ओर से महिलाओं के साथ मारपीट और लूटपाट करने का आरोप भी लगाया गया है।

उधर, माओवादियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने भी एक विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि 6 जनवरी को करका गांव में जवानों ने मवेशी ढूंढने गए एक युवक मड़कम सोमारू की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि एक अन्य नाबालिग मड़कम बोटी इस गोलीबारी में घायल हुआ है। कहा गया है कि जवानों की ओर से सोमारू के पास से देशी कट्टा बरामद होने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Security forces in Chhag have killed more than 50 Naxals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: security forces, chhag, naxals area, 50 naxals dead, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bilaspur news, bilaspur news in hindi, real time bilaspur city news, real time news, bilaspur news khas khabar, bilaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved