• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

LIVE: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह जारी

LIVE:Nitish Kumar reschedules cabinet expansion - Patna News in Hindi

पटना। तीन दिन चली उठापटक के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। पहले यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम 5 बजे होना था, लेकिन किसी कारणवश समारोह शाम साढे 5 बजे शुरू हो पाया। इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री आवास में दिनभर बैठकों का दौर चला। जिसमें यह तय हुआ कि किन-किन नेताओं को मंत्री बनाया जाना है।

बीजेपी की तरफ से नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार तथा जद (यू) कोटे से ललन सिंह, विजेंद्र प्रसाद यादव, जयकुमार सिंह, पी के शाही और श्रवण कुमार को मंत्री बनना तय माना जा रहा है। शनिवार को 16 से 18 मंत्री नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। इनमें सरकार में शामिल जनता दल (युनाइटेड) के अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता शामिल होंगे। एक विधायक वाली पार्टी हिंदुतानी अवाम मोर्चा (हम) मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी।

लाइव अपडेट-
-लखीसराय से बीजेपी विधायक विजय कुमार सिन्हा ने ली मंत्री पद की शपथ।
- राजपुर से जेडीयू विधायक संतोष निराला ने ली मंत्री पद की शपथ।
- मधुबन से बीजेपी विधायक राणा रणधीर सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ।
-सिकटा से जेडीयू विधायक खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने ली मंत्री पद की शपथ।
- प्राणपुर से बीजेपी विधायक विनोद कुमार सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ।
-गौराबोराम से जेडीयू विधायक मदन साहनी ने ली मंत्री पद की शपथ।
-बनमनखी से बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने ली मंत्री पद की शपथ।
-बाबूबरही से जेडीयू विधायक कपिल देव कामत ने ली मंत्री पद की शपथ।
-कुमारी मंजू वर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ।
-बीजेपी विधायक सुरेश शर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ।
-जेडीयू विधायक शैलेश कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ।
-बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने ली मंत्री पद की शपथ।
-जेडीयू विधायक महेश्वर हजारी ने ली मंत्री पद की शपथ।
-जेडीयू विधायक कृष्णनंदन वर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ।
-जेडीयू के श्रवण कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ।
-बीजेपी के प्रमोद कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ।
-जेडीयू के जय कुमार सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ।
-बीजेपी के रामनारायण मंडल ने ली मंत्री पद की शपथ।
-बीजेपी के नंद किशोर यादव ने ली मंत्री पद की शपथ।
-जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है ललन सिंह।
-जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ।
-जेडीयू के विजेंद्र यादव और बीजेपी के प्रेम कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ।
-27 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ।
-बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी समारोह स्थल पहुंच चुके है।
-कुछ ही देर में शुरू होगा नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण समारोह।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-LIVE:Nitish Kumar reschedules cabinet expansion
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar cm, nitish kumar, bihar govt, nitish cabinet, extension today, possible ministers of bihar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved