• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

महागठबंधन टूटा तो सडक़ों पर उतरे लालू समर्थक, DM को पीटा, SP पर फेंके पत्थर

पटना। बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ता गुरुवार को सडक़ों पर उतर आएं। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना सहित पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन किया। छपरा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने डीएम पर ही हमला कर दिया है। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने डीएम के साथ मारपीट भी की है। डीएम के साथ पहुंचे एसपी पर भी पत्थरबाजी की गई है। बताया जा रहा है कि माहौल इतना हिंसक हो गया कि डीएम और एसपी को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित ऐतिहासिक महात्मा गांधी सेतु पर भी जाम लगा दिया, जिससे करीब पांच घंटे तक इस पुल पर आवागमन ठप रहा। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर राजद समर्थक सडक़ से हटे। हालांकि, इसी दौरान छपरा में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। डीएम जिले के एसपी के साथ भीड़ को समझाने के लिए आगे बढ़े। इसी बीच आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी है।

इस घटनाक्रम का विडियो भी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक अधिकारी पर बांस से हमला कर रहा है। वहीं, बिहार सरकार में नई-नई शामिल हुई बीजेपी ने कहा है कि ऐसे गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। कलेक्टर हरिहर प्रसाद ने कहा, जाम कर रहे लोग काफी उग्र थे। हमारी गाड़ी जैसे ही पहुंची लोग पथराव करने लगे। हमारे साथ पर्याप्त पुलिस बल नहीं था। लोगों को समझाने के लिए मैं गाड़ी से उतरकर उनके पास गया, लेकिन वहां कोई सुनने को तैयार न था। मैं जैसे ही उनके पास गया वे मुझ पर हमला करने लगे। मुझे बांस (लाठी) से मारा गया। पुलिस ने मुझे किसी तरह बचाया। जान बचाने के लिए मैं अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से चला आया।

डीएम और एसपी पर हुए हमले के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया। फिलहाल, इलाके में काफी तनाव है और काफी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पटना शहर में भी राजद कार्यकर्ता सडक़ पर उतरे और राजद प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वैशाली और समस्तीपुर जिले में भी राजद समर्थक सडक़ों पर उतरे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lalu Supporters Beat thrash district magistrate On Road in bihar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rjd workers, lalu prasad yad, led rashtriya janata dal, district magistrate, chhapra harihar prasad, rjd workers blocked several roads, protest against nitish kumar decision, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved