• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मांझी और नीतीश में सब ठीक नहीं, शराबबंदी पर कुछ यूं उड़ाया मजाक

former cm Jitan Ram Manjhi attacked on cm Nitish kumar on bihar alcohol issue - Patna News in Hindi

पटना | बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने यहां बुधवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अपनाते हुए शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े कर दिए। मांझी ने एक धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के 50 प्रतिशत प्रधान सचिव और आयुक्त स्तर के अधिकारी शराब पीते हैं।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) द्वारा पटना के गर्दनीबाग में विभिन्न समस्याओं के हल करने की मांग को लेकर आयोजित एकदिवसीय धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा, "शराबबंदी से आदिवासी और दलित संस्कृति को बहुत हानि हो रही है, क्योंकि देवी-देवताओं को शराब चढ़ाई जाती है। सरकार द्वारा दवा के लिए शराब की छूट दी जानी चाहिए।"

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हम के प्रमुख मांझी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह असफल होने का दावा करते हुए कहा कि यहां के वरिष्ठ अधिकारी शराब पीते हैं, अगर जांच की गई तो इसकी पुष्टि भी हो जाएगी।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज शराबबंदी कानून को लेकर जितने लोग गिरफ्तार किए जा रहे हैं, उनमें से अधिकांश गरीब परिवार के लोग हैं।

मांझी ने कहा, "मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की गई थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। बिहार की राजग सरकार को उन महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करना चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी को सफल बताते हुए देश के अन्य राज्य सरकारों से भी शराबबंदी लागू करने की मांग कई बार कर चुके हैं।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-former cm Jitan Ram Manjhi attacked on cm Nitish kumar on bihar alcohol issue
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: former cm jitan ram manjhi, manjhi attacked on cm nitish kumar, bihar cm nitosh kumar, bihar alcohol issue, bjp, jdu, patna, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved