• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों से लूटपाट, छह निलंबित, जांच के आदेश

पटना। भारतीय रेलवे जहां एक तरफ कई सुविधाओं और सुरक्षा की बात करती है। वहीं राजधानी एक्सप्रेस जैसी हाई क्लास ट्रेनों में अपराधियों ने लूटपाट कर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। ताजा मामला नयी दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ा है। नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में रविवार की सुबह भदौरा स्टेशन के पास दर्जनभर यात्रियों से नकदी, गहने, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लूट लिए गए। लूटपाट के बाद अपराधी चलती ट्रेन से उतर कर फरार हो गए। खास बात यह है कि घटना जहां हुई वह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र में पडता है। इस बीच रेल मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यात्रियों से लूटपाट के आरोप में रेल पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट संजय पासवान को हिरासत में लिया है। वहीँ, ट्रेन की पूरी स्कॉर्ट पार्टी को निलंबित कर दिया गया है। ट्रेन जब पटना जंक्शन पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि, रेल पुलिस का कहना है सिग्नल लाल होने की वजह से ट्रेन रुकी थी और इसी दौरान कुछ लोकल बदमाश ट्रेन में चढ गए और सोये यात्रियों का सामान लेकर भाग गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इस बीच पटना के रेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मिश्र ने बताया कि इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक एएसआई और पांच जवानों को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लूटपाट के मामले में रेल कर्मचारियों की संलिप्ता से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dacoits thrash, loot passengers of Patna-Rajdhani Express near Buxar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dacoits thrash, loot passengers of patna-rajdhani express near buxar, delhi-patna rajdhani, train, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved