• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चीन का दावा अरुणाचल प्रदेश हमारा, हमने प्रदूषित नहीं किया ब्रह्मपुत्र का पानी

guwahati news : claim of China Arunachal Pradesh is ours, we did not pollute the water of Brahmaputra - Guwahati News in Hindi

गुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश की सियांग (ब्रह्मपुत्र) नदी का पानी काला पड़ने के पीछे पेइचिंग का हाथ होने के मामले में चीन ने दावा किया है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई प्रदूषण नहीं किया जा रहा। इन आरोपों को नकारते हुए चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताया है।

खास बात यह है कि अरुणाचल प्रदेश की सियांग (ब्रह्मपुत्र) नदी का पानी काला पड़ने लगा है। चीन से भारत आने वाली इस नदी को प्रदूषित करने के पीछे पेइचिंग का हाथ माना जा रहा था। उधर, चीन के एक सरकारी अखबार में छपी एक खबर में चीन ने नदी को प्रदूषित करने के आरोपों को नकारते हुए अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है और इसलिए उसे प्रदूषित करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। स्थानीय प्रशासन की मानें तो चीन से बहकर आने वाले कीचड़ की वजह से यह नदी काली पड़ गई है। सियांग नदी दक्षिणी तिब्बत में यारलुंग सांगपो नाम से बहती है और असम में ब्रह्मपुत्र बन जाती है। इसे अरुणाचल प्रदेश में सियांग कहा जाता है। लेख में कहा गया है, 'भारतीय मीडिया में हाल ही यह खबर आई कि अरुणाचल प्रदेश (जिसे चीन में दक्षिणी तिब्बत कहा जाता है) की सियांग नदी प्रदूषित हो गई है।

ग्लोबल टाइम्स के लेख में आगे लिखा है, 'दक्षिणी तिब्बत चीन का इलाका है। स्थानीय पर्यावरण की रक्षा करना चीन का कर्तव्य है।' यह लेख इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस के शंघाई अकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में रिसर्च फेलो हु जियोंग ने लिखा है। लेख में कहा गया है,'विरोधी भावनाएं उकसाने के लिए भारत को जल विज्ञान संबंधी मुद्दों को लेकर चीन पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। इससे दोनों देशों के रिश्तों को सुधारने में मदद नहीं मिलेगी।' बता दें कि सियांग नदी को अरुणाचल प्रदेश की लाइफलाइन माना जाता है। पिछले दो महीनों से इस नदी के पानी में मिट्टी, रेत और सीमेंट भी देखने को मिल रही है, जिसने समूचे पूर्वोत्तर में चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-guwahati news : claim of China Arunachal Pradesh is ours, we did not pollute the water of Brahmaputra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: global times, water of brahmaputra, guwahati news, china, arunachal pradesh, brahmaputra river, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, guwahati news, guwahati news in hindi, real time guwahati city news, real time news, guwahati news khas khabar, guwahati news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved