• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उड्डयन मंत्रालय को उम्मीद, एयर इंडिया-पवन हंस खरीद की पेशकश जल्द

Civil Aviation Ministry is hopeful, Air India, Pawan Hans may get EoI soon -  News in Hindi

हैदराबाद। नागरिक उड्डयन मंत्रालय को उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में एयर इंडिया और पवन हंस की खरीदारी की पेशकश यानी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) मिल सकती है। नागरिक उड्डयन सचिव आर. एन. चौबे ने गुरुवार को यहां गेमपेट ओल्ड हवाई अड्डे पर विंग्स इंडिया 2018 कार्यक्रम के उद्घाटन पर यह बात कही। इस द्विवार्षिक कार्यक्रम की थीम है-ग्लोबल एविएशन हब। चौबे ने कहा कि 65 साल के दौरान भारत में सिर्फ 395 हवाई जहाज रहे लेकिन अब यह संख्या बढक़र 900 होने जा रही है इसके लिए ऑडर दिए जा चुके हैं।

पिछले दो साल में देश में 56 नए हवाई अड्डे विकसित किए गए हैं। अतिरिक्ति यात्रियों के लिए हवाई अड्डों की क्षमता हर पांच साल में दोगुनी करने की जरूरत है, जो हमारे सामने एक चुनौती है। चौबे ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर के मदों में घरेलू उड़ान के क्षेत्र में 17.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा, अगर ईंधन की कीमतें कम रहेंगी तो हम अगले 20 साल में 15 फीसदी की दर से विकास देखेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से वायुयान ईंधन पर वैट कम करके इसे क्षेत्र को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया। नागरिक उड्डयन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू इस चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन तेलुगू देशम पार्टी के एनडीए गठबंधन से अलग होने के फैसले से उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना होगा इसलिए वह यहां नहीं आ पाए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Civil Aviation Ministry is hopeful, Air India, Pawan Hans may get EoI soon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: civil aviation ministry, air india, pawan hans, civil aviation secretary, rn choubey, wings india 2018, begumpet old airport, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hyderabad news, hyderabad news in hindi, real time hyderabad city news, real time news, hyderabad news khas khabar, news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved