• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बच्चों का सुपरहीरो के प्रति लगाव जन्मजात

टोक्यो। हर किसी को इस बात से हैरानी होती है कि छोटे बच्चों को सुपरहीरो से इतना लगाव क्यों होता है? शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसा बच्चों के न्याय की भावना के साथ पैदा होने से हो सकता है, जिसका अर्थ है कि बच्चे बुरी ताकतों को एक व्यक्ति (सुपरहीरो) द्वारा परास्त करने से खुश होते हैं। शोध में पाया गया कि ठीक से बोल भी नहीं पाने वाले छह महीने के बच्चों में सुपरहीरो के न्याय को आसानी से समझने की क्षमता होती है और कमजोरों की रक्षा करने वाला सुपरहीरो उनके मस्तिष्क में रच-बस जाता है। शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि अध्ययन से यह बात जानने में भी मदद मिलती है कि छोटे बच्चों और व्यस्कों में सुपरहीरो की कहानियों के प्रति कभी खत्म न होने वाला प्यार क्यों पनपता है।

जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी के डेविड बट्लर ने कहा, यूं तो 6 महीने के बच्चे विकास की शुरुआती अवस्था में होते हैं और अधिकांश तो बोल पाने में भी सक्षम नहीं होते। फिर भी, वे विभिन्न चरित्रों के बीच फर्क को पहले ही समझ सकते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि किसी व्यक्ति (सुपरहीरो) द्वारा किए गए न्याय को समझने की क्षमता उनमें जन्मजात होती है। एक शोध के लिए टीम ने प्रयोगों की एक श्रृंखला का आयोजन किया, जिनमें बच्चों को एनिमेशन दिखाए गए। इस एनिमेशन में दो चरित्रों को आपस में लड़ते हुए दिखाया गया, जबकि तीसरे चरित्र को दूर बैठे उनकी लड़ाई देखते हुए दिखाया गया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Children attachment to superheroes Inborn
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: love, children, attachment, superheroes, inborn ,
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved