CP1 नागपुर टेस्ट: भारत की न्यूजीलैंड पर सबसे ब़डी जीत - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

नागपुर टेस्ट: भारत की न्यूजीलैंड पर सबसे ब़डी जीत

published: 23-11-2010

नागपुर। भारतीय क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को एक पारी और 198 रनों से हरा दिया। भारत की कीवी टीम पर अब तक की यह सबसे ब़डी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 1956 में चेन्नई में एक पारी और 109 रनों से पराजित किया था। भारत के टेस्ट इतिहास में यह तीसरी सबसे ब़डी जीत है। भारत ने तीन टेस्ट मैचौं की शृंखला 1-0 से जीती। अहमदाबाद और हैदराबाद में खेले गए पिछले दोनों मुकाबले बराबरी पर छूटे थे। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को मैन ऑफ द सीरीज जबकि राहुल द्रवि़ड को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के चौथे दिन मंगलवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 175 रनों पर समेट दी। मैच के तीसरे दिन भारत ने आठ विकेट पर 566 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित करके 373 रनों की बढ़त हासिल की थी। कीवी टीम ने पहली पारी में 193 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी भोजनकाल के कुछ देर बाद सिमट गई और श्रृंखला टीम इंडिया के नाम हो गई। भारत की ओर से हरभजन ने 56 रन पर तीन विकेट, ईशांत शर्मा ने 15 रन पर तीन विकेट जबकि प्रज्ञान ओझा 67 रन पर दो विकेट और सुरेश रैना ने एक रन पर दो विकेट झटके। तीसरे दिन के अपने स्कोर एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलते हुए कीवी टीम ने चौथे दिन मंगलवार को सुबह के दो घंटे के सत्र में 116 रन जो़डकर अपने सात विकेट खो दिए जबकि भोजनकाल के बाद टीम ने बाकी के सभी विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से दिन की पहली सफलता प्रज्ञान ओझा ने दिलाई जब उन्होंने ब्रैंडन मैक्लम को 25 रनों के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। मैक्लम ने 38 गेंदों का सामना किया जिसमें चार चौके शामिल थे। मैक्लम के पेवेलियन जाने के बाद गुपटिल भी बिना खाता खोले ओझा के शिकार हो गए। इसके बाद गारेथ हॉपकिंस और रॉस टेलर को हरभजन सिंह ने पेवेलियन भेजा। हॉपकिंस ने आठ रन बनाए जबकि टेलर ने चार चौके की मदद से 29 रन बनाए। तेज गेंदबाज ईशांत ने केन विलियमसन (8), टिम साउदी (31) और क्रिस मार्टिन (0) को पेवेलियन भेजा। सुरेश रैना ने जेसी राइडर (22) और डेनियल विटोरी को (13) रनों पर पेवेलियन की राह दिखाई। अपनी पहली पारी में भारत की ओर से राहुल द्रवि़ड (191), कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (98), गौतम गंभीर 78 और वीरेंद्र सहवाग ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।  

Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved