CP1 आरएनआरएल ने आरआईएल से गैस समझौता किया - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

आरएनआरएल ने आरआईएल से गैस समझौता किया

published: 25-06-2010

मुंबई। अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (आरएनआरएल) ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ एक संशोधित गैस आपूर्ति समझौता किया है। यह समझौता सर्वोच्चा न्यायालय के उस निर्देश के बाद किया गया है जिसमें दोनों कंपनियों को सरकार के नियमों और मुकेश अंबानी द्वारा अनिल की कंपनी को गैस की आपूर्ति करने के लिए दिए गए आश्वासनों के अनुरूप एक नया आपूर्ति समझौता करने के लिए कहा गया था। आरएनआरएल ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है, ""7 मई 2010 के सर्वोच्चा न्यायालय के फैसले के मुताबिक आरआईएल और आरएनआरएल ने 25 जून 2010 को संशोधित गैस आपूर्ति के समझौते पर हस्ताक्षर किए।"" कंपनी ने कहा कि अब वह सरकार से शीघ्र प्राकृतिक गैस आवंटित करने के लिए कहेगी। आरएनआरएल ने हालांकि अपने बयान में गैस की कीमत, आपूर्ति की अवधि और मात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 18 जून को हुई वार्षिक आम बैठक में मुकेश ने अनिल की कंपनी को गैस की आपूर्ति का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि जब एडीएजी की गैस इकाइयां बनकर तैयार हो जाएंगी तब हम सरकार द्वारा गैस की मंजूर मात्रा की आपूर्ति शुरू कर देंगे। दोनों भाइयों के बीच प्रतिस्पर्धा-निषेध समझौता स्थगित होने के कुछ हफ्ते बाद ही यह समझौता हुआ है। अब दोनों भाइयों की कंपनियां एक-दूसरे के व्यापार क्षेत्रों में भी करोबार कर सकती हैं। समझौते की एक धारा को कायम रखा गया है, जिसके मुताबिक मुकेश अंबानी अगले 12 साल तक गैस आधारित विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कारोबार नहीं करेंगे।  

Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved