CP1 चुंबक बना सकता है आपको लैफ्ट हैंडेड से राइट हैंडेड - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

चुंबक बना सकता है आपको लैफ्ट हैंडेड से राइट हैंडेड

published: 29-09-2010

वाशिंगटन। कुछ लोग बचपन से ही दाएं हाथ से काम करते है और कुछ बाएं हाथ से लेकिन एक अध्ययन मे सामने आया है कि चुंबक के प्रभाव से राइट हैंडेड को लैफ्ट हैंडेड और लैफ्ट हैंडेड को राइट हैंडेड में बदला जा सकता है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटीके शोधकर्ताओं ने कुछ लोगों पर अध्ययन किया। अध्ययन के दौरान उनके सिर पर एक शक्तिशाली चुंबक रखकर उनके मस्तिष्क के चुंबकीय क्षेत्र को बदला गया। ऎसा करने से उनका मस्तिष्क कुछ देर भ्रमित हो गया और उनके हाथों की कार्य प्राथमिकता बदल गई। लेकिन यह प्रभाव चुंबक के ऑन रहने तक ही रहा। चुंबक का स्विच ऑफ करते ही वे वापस सामान्य अवस्था में आ गए। इस शोध में पता चला कि दोनों हाथों में से एक से ज्यादा काम करने का चयन मस्तिष्क करता है। जिन लोगों के बाएं हिस्से में चुंबक को रखा गया वे लोग बाएं हाथ से ज्यादा काम करने लगे और जिनके दाएं हिस्से में चुंबक को रखा गया उन्होनें दाएं हाथ से को ज्यादा काम में लिया।  

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved