CP1 सिर्फ महिलाओं में ही नहीं पुरूषों में भी होता है बेबीफीवर - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

सिर्फ महिलाओं में ही नहीं पुरूषों में भी होता है बेबीफीवर

published: 25-08-2011

लंदन। एक नए अध्ययन में पता लगा है कि पुरूषों में भी बाप बनने की तीव्र इच्छा होती है। लेकिन पुरूष इस इच्छा से अधिक यौन संबंध को तवज्जो देते हैं। शोध के अनुसार बेबी फीवर के बारे में यह धारणा थी कि लोगों में अचानक बच्चों की चाह जागती है। इसे अक्सर महिलाओं से जोडा जाता था लेकिन शोध में पाया गया कि पुरूषों के मामले में भी यही बात है। अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने तीन बिन्दुओं को लिया। पहला सामाजिक. सांस्कृतिक पहलू। लोग इसलिये बच्चा चाहते हैं कि उन्हें कुटुम्ब के बारे में पढाया जाता है। महिला इसलिये बच्चा चाहती है कि समाज उनसे अपेक्षा करता है कि वे मां बनें। दूसरा कारण है पति-पत्नी के अंश की अवधारणा। जब वे किसी सुंदर शिशु को देखते हैं तो उनमें उसके प्रति आकर्षण जागता है और वे चाहते हैं कि उनका भी अपना बच्चा हो। तीसरा है भावात्मक कारण। मस्तिष्क के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में संकेत जाना कि यह बच्चे के लिहाज से अच्छा समय है।   

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved