CP1 अजब डॉक्टर, गजब अस्पताल, मृत उठ कर बैठ गया - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

अजब डॉक्टर, गजब अस्पताल, मृत उठ कर बैठ गया

published: 08-11-2011

मुजफ्फरगनर। जिस युवक को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखा गया था। वह जिंदा निकला। रविवार शाम पुलिस जब उसका पंचनामा भरने गई तो वह हिलाने पर उठ उठ बैठा। युवक के जिंदा होने की सूचना पर अस्पताल में अफसरों का तांता लग गया। आगरा के नौंगरपुर गांव का रहने वाले राधे पुत्र ओमप्रकाश चरथावल इलाके के गांव न्यामू निवासी आदेश के घर व खेत में काम करता था। शनिवार शाम को राधे जब खेत में काम कर हा था तो उसकी तबीयत बिगडी गई तो उसे आदेश व उसके परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में शनिवार को यह कहते हुए भर्ती कराया कि खेत पर उसे दौरा प़ड गया था। डाक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया। रात में हालत गंभीर देख उसे उपचार के लिए मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया, लेकिन हालत बिग़डता देख परिजनों ने उसे मेरठ न ले जाकर वहीं रखा। रविवार को प्रात:इमरजेंसी मेडिकल आफिसर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यहां से राधे का शव जिला अस्पताल स्थित मुर्दाघर में रखवा दिया गया। रविवार शाम लगभग सवा पांच बजे चरथावल थाने के दरोगा राजपाल सिंह मुर्दाघर पहुंचे और शव की स्थिति देखने के लिए लिपट चादर खोली तो शव में हलचल हुई। पुलिस के हिलाने पर मृत घोषित युवक उठ गया। यह देख दरोगा भी दंग रह गया और आला अफसरों को सूचना दी। इसके बाद युवक को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में युवक ने बताया उसका नाम राधे पुत्र ओमप्रकाश निवासी नौरंगपुर आगरा है। वह चरथावल के गांव न्यामू में आदेश त्यागी के यहां 15 दिन पहले नौकरी करने आया था। युवक को देखने के लिए एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी आदि अफसर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जब पेशाब से बने केक से कराया जाए मुंह मीठा तो... उल्टे पैर वाली महिला..,चुडैल नहीं, होटल में खानसामा नाभि बताती है आपके सुख-समृदि्ध के योग अनजान संग 7 बार सेक्स,होगी मुराद पूरी लिफ्ट बनी काल, वो तीन गाडियों में बैठी, हर जगह लुटती रही आबरू भाभी कहकर बढाई नजदीकी, और फिर ...                     

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved