CP1 सिंधु, कश्यप बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के अगले दौर में - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

सिंधु, कश्यप बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के अगले दौर में

published: 23-04-2014

गिमचीयोन (दक्षिण अफ्रीका)| बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में पी. वी. सिंधु, पारुपल्ली कश्यप और आर. एम. वी. गुरुसाईदत्त ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग की एकमात्र भारतीय दावेदार सिंधु ने बुधवार को गिमचीयोन इनडोर स्टेडियम में हांगकांग की क्यूंग नगान यी को 21-15, 15-21, 21-18 से हरा दिया। यह मुकाबला एक घंटा तक चला। सिंधु, नगान के बीच यह दूसरा मुकाबला था, जिसमें दोनों बार सिंधु ने जीत हासिल की। हालांकि 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु का अगले दौर में जापान की एरिको हिरोसे से मुकाबला है। हिरोसे ने सिंधु को अब तक हुए तीन मुकाबलों में हर बार मात दी है। दो लाख डॉलर इनामी राशि वाले बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में पारुपल्ली कश्यप ने मलेशिया के गोह सून को आसान मुकाबले में 21-14, 21-17 से मात दे दी। कश्यप ने गोह के साथ हुए करियर के दूसरे मुकाबले 35 मिनट में हरा दिया। अगले दौर में कश्यप का सामना चीनी ताइपे के सू जेन हाओ से होगा। पुरुष एकल वर्ग में गुरुसाईदत्त ने भारत को एक और सफलता दिलाई। गुरुसाईदत्त ने थाईलैंड के फेतप्रादाब खोसित को 44 मिनट तक चले मैच में 22-20, 23-21 से हराया। गुरुसाईदत्त प्री क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के ही वांग जू वेई से भिड़ेंगे। वेई के साथ यह उनका पहला मैच होगा। इस बीच हालांकि देश के एकमात्र वरीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। सातवें वरीय श्रीकांत चीन के दो बार ओलम्पिक विजेता लिन डैन से 7-21, 14-21 से हार गए। डैन ने 32 मिनट में श्रीकांत को मात दी। बुधवार को भारत को एक और झटका पुरुष युगल वर्ग में लगा। पुरुष युगल प्लेऑफ मुकाबले में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की जोड़ी लो जुआन शेन और हेग नेल्सन वेई की मलेशियाई जोड़ी से 21-16, 13-21, 20-22 से हार गई।

English Summary: Sindhu, Kashyap next round of Badminton Asia Championships
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved