CP1 युवा खिलाडियों को प्रशिक्षण देंगे उत्तर कोरियाई कोच - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

युवा खिलाडियों को प्रशिक्षण देंगे उत्तर कोरियाई कोच

published: 20-04-2014

नई दिल्ली| भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने अपनी राज्य इकाइयों को ग्रीष्मकालीन अभ्यास शिविर का आयोजन करने में मदद करने के उद्देश्य से उत्तर कोरिया के दो प्रशिक्षकों की नियुक्ति की है। आन जोंग सोन और किम सोंग हान राज्य टेबल टेनिस इकाइयों से जुड़े युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। टीटीएफआई द्वारा तीन वर्ष पहले शुरू किए गए वार्षिक विकास कार्यक्रम के तहत विदेशी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। पिछले दो सत्रों में भी विदेशी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जिससे युवा खिलाड़ियों को काभी लाभ मिला था। उत्तर कोरिया के ये दोनो कोच अगले तीन महीने यहां रहेंगे तथा देशभर में आधा दर्जन से भी अधिक प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन में अपनी सेवाएं देंगे। आन और किम पिछले वर्ष भी भारत दौरे पर आए थे। तब उन्होंने उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ की तरफ से आगरा में तीन सप्ताह तक प्रशिक्षण शिविर का, तथा असम टेबल टेनिस संघ के लिए गुवाहाटी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। दोनों राज्यों के मुताबिक इन प्रशिक्षकों ने युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के अतिरिक्त अनेक मार्गदर्शक बातें बताई थीं। आन उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय टीम को 2011 और 2012 में कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जबकि किम 2009 से 2012 के बीच उत्तर कोरिया की यूथ टीम के कोच रहे।

English Summary: North Korean coach will train young players
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved