CP1 आईपीएल में दस्तक से पहले एंडरसन को गुजरना होगा मेडिकल टेस्ट से - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

आईपीएल में दस्तक से पहले एंडरसन को गुजरना होगा मेडिकल टेस्ट से

published: 16-04-2014

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाडी कोरी एंडरसन को इंडियन प्रीमियर लीग-7 (आईपीएल-7) में पदार्पण से पहले अपने देश के क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम को मेडिकल टेस्ट देना होगा। पास होने पर ही वह आईपीएल-7 में खेल सकेंगे। टीवीएनजेड ने यह जानकारी दी। आईपीएल-7 का आगाज बुधवार को संयक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है। एंडरसन इन दिनों अपनी मुम्बई इंडियंस टीम के बेस कैंम्प अबू धाबी में साथियों के साथ अभ्यास कर रहे हैं। मुम्बई इंडियंस ने इस साल फरवरी में हुई नीलामी में एंडरसन को 8,66,000 डॉलर में खरीदा है। एंडरसन के नाम एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड है।  एंडरसन न्यूजीलैंड के लिए टी-20 विश्व कप में खेले थे लेकिन एक अप्रैल को हुए मैच के दौरान उनकी दाएं हाथ की सबसे छोटी अंगुली गम्भीर रूप से चोटिल हो गई थी। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। बेशक एंडरसन अपनी मुम्बई इंडियंस टीम के साथ अबू धाबी में हैं लेकिन न्यूजीलैंड टीम के कोच माइक हेसन के मुताबिक वह बोर्ड की मेडिकल टीम की इजाजत के बगैर आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे। 2013 की विजेता मुम्बई इंडियंस को बुधवार को ही अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ खेलना है। ऎसे में एंडरसन अगर मेडिकल टेस्ट नहीं पास कर पाए तो फिर उनका उद्घाटन मैच के साथ पदार्पण करना मुश्किल हो जाएगा।

English Summary: Anderson will have to pass medical tests before IPL debut
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved