CP1 विश्व का सबसे बडा मन्दिर बिहार में बनेगा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

विश्व का सबसे बडा मन्दिर बिहार में बनेगा

published: 06-03-2012

> पटना। वैशाली जिले इस्माइलपुर के पास दुनिया का सबसे बडा मंदिर बनाया जाएगा। इस मंदिर के लिए भूमि पूजन का काम पूरा हो चुका है। भूमि पूजन के दौरान काफी संख्या में धर्माचार्य, मुजफ्फरपुर के जोनल आईजी गुप्तेश्वर पाण्डेय, महावीर वात्सल्य अस्पताल पटना के निदेशक डा. एसके झा, आर्किटेक्ट अभियंता डीपी सिन्हा सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह मंदिर विश्व सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित होगा। धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि संसार का सबसे ब़डा हिंदू मंदिर कंबोडिया स्थित अंकोरवाट में था परंतु वहां हिंदू नहीं रह गए हैं। इस कारण हिंदू देवी-देवताओं को हटा दिया गया है। इस कारण भारत के धर्माचार्यो की इच्छा थी की अंकोरवाट जैसा मंदिर इस देश में भी हो। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मंदिर 222 फीट ऊंचा, 222 फीट चौ़डा एवं 222 फीट लंबा होगा। उन्होंने बताया कि यह देश के लिए गौरव की बात है। यह मंदिर विश्व सांस्कृतिक धरोहर का रूप लेगा। दस वर्षो में पूर्ण रूप से मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। लगभग पन्द्रह एक़ड भूमि में राम जानकी इस्माइलपुर मठ की भूमि पर निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि आगामी पांच वर्षो में केवल महावीर मंदिर ट्रस्ट पचीस से तीस करो़ड रूपये देगा और शेष राशि हिंदू श्रद्धालुओं के दान से जुटाई जाएगी।

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved