CP1 विकिलीक्स का खुलासा:मोदी नहीं पाक-साफ, बीजेपी के पोस्टर फर्जी - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

विकिलीक्स का खुलासा:मोदी नहीं पाक-साफ, बीजेपी के पोस्टर फर्जी

published: 17-03-2014

न्यूयॉर्क। सोमवार सुबह विकिलीक्स ने ट्वीट कर चुनाव से पहले भारत की राजनीतिक तूफान खडा कर दिया है। अपने खुलासों से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में खलबली मचा चुकी अमेरिकी वेबसाइट विकिलीक्स ने साफ किया है कि उसके केबल्स में किसी अमेरिकी डिप्लोमेट ने कभी बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ईमानदार यानी पाक साफ नहीं बताया है। विकीलीक्स ने ट्वीट किया कि पोस्टर में कही गई बातें फर्जी हैं। दरअसल बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी के समर्थक विकीलीक्स संस्थापक विलियम असांजे के हस्ताक्षर वाला एक ऎसा पोस्टर बांट रहे हैं जिसमें कहा गया है कि अमेरिका नरेंद्र मोदी से डरता है क्योंकि अमेरिका जानता है मोदी भ्रष्ट नहीं है। लेकिन विकिलीक्स बीजेपी के इस दावे को खारिज कर रहा है। विकिलीक्स ने यह भी साफ किया कि उसके संस्थापक जूलियन असांज ने कभी भी मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा और इस बारे में मोदी समर्थकों और बीजेपी ने झूठा प्रचार किया है। गौर हो कि वर्ष 2006 में मुंबई के अमेरिकी काउंसलर जनरल माइकल एस ओवेन ने 2006 में ये केबल भेजे थे। विकीलीक्स ने खुलासा किया कि ओवेन के मुताबिक मोदी के बारे में यह बात राजकोट के कांग्रेस नेता मनोहर सिंह जडेजा ने कही थी। विकीलीक्स ने यह भी साफ किया कि उसके संस्थापक जूलियन असांज ने कभी मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा और इस बारे में मोदी समर्थकों और बीजेपी ने झूठा प्रचार किया है। लेकिन, मोदी की बेवसाइट पर यह दावा किया गया है कि विकिलीक्स ने मोदी की तारीफ की है।

English Summary: wikileaks pulls rug under feet, calls modi posters fraud
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved