CP1 बीवी के बगल में ना बैठे... - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

बीवी के बगल में ना बैठे...

published: 13-09-2012

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मैकडॉनल्ड के आउटलेट में शौहर को बीवी के पास नहीं बैठने दिया गया। मैनेजर ने जोडे से कहा कि अगर आप पास-पास बैठेंगे तो इसका इस्लामिक फैमिली मूल्यों पर नकारात्मक प्रभाव पडेगा। नोमन अंसारी ने बताया कि घटना गत रविवार की है जब वह अपनी पत्नी के साथ एक मित्र की बर्थ डे पार्टी के बाद सोफ्ट ड्रिंक पीने के लिए कराची में मैकडॉनल्ड के आउटलेट में गए थे। अंसारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक कुर्सी पर बैठ गया। उसने अपना कंधा पत्नी के पीछे रखा। तभी वहां मैकडॉनल्ड का एक कर्मचारी पहुंचा उसने, अंसारी को अपनी कुर्सी सामने की ओर लगाने को कहा। इस पर अंसारी ने पूछा कि वह अपनी पत्नी के पास क्यों नहीं बैठ सकतेक् इस पर उसने कहा कि यह फैमिली रेस्त्रां हैं। शादीशुदा जोडे का पास पास बैठने पाकिस्तान मैकडॉनल्ड की नीति के खिलाफ है। यह रेस्त्रां के फैमिली वातावरण के खिलाफ है। इस पर अंसारी ने कहा कि मैं शादीशुदा हैं तो उसने कहा कि सॉरी सर। आप पास-पास नहीं बैठ सकते। इसके बाद अंसारी ने दो मैनेजरों के समक्ष यह मसला उठाया। मैनेजरों ने बताया कि यह उच्च स्तर पर फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि शादीशुदा जोडे भी पासपास नहीं बैठ सकते। अंसारी ने कहा कि मैं सऊदी अरब में पला पढा हूं। वहां तो ऎसा कुछ भी नहीं है। अंसारी अपने साथ हुई इस घटना से न केवल हैरान है बल्कि दुखी भी है। अंसारी ने कहा कि इसमें कर्मचारियों की कोई गलती नहीं है। यह मैनेजमेंट के हाई लेवल का फैसला है क्योंकि कपल्स या फिर चाहे वह शादीशुदा हों के साथ बैठने से मैकडोनल्ड के इस्लामी पारिवारिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है।

Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved