CP1 मोदी कोलकाता में बोले, कांग्रेस ने प्रणब दा को क्यूं नहीं बनाया पीएम - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मोदी कोलकाता में बोले, कांग्रेस ने प्रणब दा को क्यूं नहीं बनाया पीएम

published: 05-02-2014

कोलकाता। बुधवार को कोलकाता के ऎतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में जनचेतना रैली में इकटा भारी जनसमूह के सम्मुख भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जमकर गरजे और सोनार बांग्ला युग फिर से लौटाने का प्रण दोहराया। उन्होंने कहा, बंगाल एक बार बीजेपी को स्वीकार कर ले,भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के बाद सरकार बनाएगी, तीसरे मोर्चे को देखना चाहिए कि हवा का रूख किधर है। थर्ड फ्रंट पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि थर्ड फ्रंट का इरादा भारत को थर्ड ग्रेड बनाने का है। उल्लेखनीय है कि तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद चल रही है, जिसे युनाइटेड इंडिया फ्रंट नाम दिया गया है। इसमें वामपंथी दल, समाजवादी पार्टी, जनता दल, बीजू जनता दल समेत कई अन्य दल भी शामिल हैं। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनाव बाद गठबंधन के रास्ते खोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, राज्य में तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करें, लेकिन केंद्र के लिए भाजपा को जिताएं, इससे आपके दोनों हाथों में लड्डू होंगे।मोदी ने कहा कि देश की जनता ने अब फैसला कर लिया है। आगामी लोकसभा चुनाव में नेताओं को हवा का रूख पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पंडितों का हिसाब इस बार गलत निकलेगा। राजनीतिक पंडितों को जनता के मिजाज को समझने की जरूरत है। आगामी चुनाव देश की जनता लड रही है और देश अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहती है। इस बार सामान्य जनता ने चुनावी एजेंडा तय किया है। नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की कूटनीति पर बात जरूरी है। जब श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो सबसे वरिष्ठ मंत्री होने के नाते प्रणब मुखर्जी को पीएम बनाया जाना चाहिए था पर ऐसा नहीं हुआ। राजीव गांधी को पीएम बना दिया गया।1990 में फिर दोबारा चुनाव हुए तो कांग्रेस की जीत हुई पर इस परिवार को लगा कि कुछ चल रहा है। बाद में जो सरकार बनी उस मंत्रिमंडल से ही प्रणब मुखर्जी को ही बाहर कर दिया गया. मेरे बंगाल के भाइयों और बहनों ये भूलना मत. 2004 में बहुत स्वभाविक था। जब सोनिया गांधी ने पीएम बनने से मना कर दिया तो एक बार फिर वरिष्ठ मंत्री होने के नाते प्रणब मुखर्जी को पीएम बनाया जाना चाहिए था लेकिन मौका मनमोहन सिंह को मिला। मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने ऎसा विराट जनसागर पहली बार देखा है। कोलकाता में कई बार आया, पर ऎसी भीड पहले कभी नहीं देखी। बीजेपी नेता ने कहा कि बंगाल की धरती से गुजरात का पुराना नाता है। गुरूदेव रविंद्र नाथ टैगोर के भाई कई साल गुजरात में रहे और ऑरोबिंदोजी भी गुजरात में काफी समय तक रहे। मोदी ने आह्वान किया कि बंगाल को विकास की ऊंचाई पर ले जाना होगा। भारत का पूर्वी क्षेत्र विकास में पिछडा है जबकि पश्चिमी क्षेत्र आगे है। पूर्वी क्षेत्र में थर्ड फ्रंट है इसलिए यह क्षेत्र विकास में पिछडा है। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि बंगाल में बिजली की भारी कमी क्यों है। जब गुजरात में 24 घंटे बिजली है तो बंगाल में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को चुनावों के वक्त सेकुलरिज्म याद आता है। ऎसे में झूठ फैलानेवालों से सावधान रहना होगा। सोनार बांग्ला को बर्बाद करने वाले को विदा करने का वक्त आ गया है। इसी बंगाल पर कभी सरस्वती और लक्ष्मी की कृपा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल की सभी लोकसभा सीट पर बीजेपी को जिताएं और आप मुझे सारी सीटें देकर हिसाब मांगिए।  ऎसा समर्थन दें ताकि दिल्ली में बंगाल के लिए काम करने वाली सरकार हो। ममताजी और बीजेपी की सरकार में स्पर्धा हो जाए। केंद्र और राज्य में स्पर्धा हो तो विकास आपका ही होगा। बंगाल एक बार बीजेपी को स्वीकार कर ले और हम 60 साल के गडढे भर देंगे। बाद में आप हमसे देश के काम का हिसाब मांगिएगा। मोदी ने यह भी कहा कि हमारा मंत्र विकास भी, ईमान भी, और गरीबों का सम्मान भी है। उनकी पूरी कोशिश होगी कि रहने को घर, खाने को अन्न और नौजवानों को रोजगार मिले।

English Summary: kolkata ralley, modi calls to choose bjp in bengal
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved