CP1 शाह आजाद तो आजम पर रोक क्यूं: सपा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

शाह आजाद तो आजम पर रोक क्यूं: सपा

published: 18-04-2014

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भाजपा नेता अमित शाह के उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर लगी रोक हटा ली है। इससे पहले शाह ने भरोसा दिलाया कि वह लोेक शांति और कानून-व्यवस्था को बाधित नहीं करेंगे। आयोग के इस फैसले से समाजवादी पार्टी गुस्से में है और उसने उसके नेता आजम खान से पाबंदी न हटाने पर कडी प्रतिçRया दी है। पार्टी नेता नरेश अग्रवाल का आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब मोदी के दबाव में काम कर रहा है, और अमित शाह से पाबंदी हटाने के फैसले से आयोग के दोहरे रवैये का पता चलता है। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह से पाबंदी हटाई गई है तो आजम खान से भी रोक हटनी चाहिए। दूसरी ओर सर्पा के अन्य नेता राजेंद्र चौधरी ने अमित शाह पर दोबारा पाबंदी लगाने की मांग की है। चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी ने फैसले पर विचार करने को कहा है। लखनऊ पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव आयोग पर मोदी के दवाब में काम करने का आरोप लगाया। नरेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग की सोच दोतरफा है। इससे लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा और नरेंद्र मोदी के दबाव में काम कर रहा है। नरेश अग्रवाल ने चुनाव आयोग पर अल्पसंख्यकों से साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा भडकाऊ भाषण में अमित शाह और आजम खान पर पाबंदी लगाई गई, लेकिन पाबंदी सिर्फ शाह से ही क्यों हटाई, इससे देश में अल्पसंख्यकों के प्रति चुनाव आयोग की सोच का पता चल रहा है, हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह पर रोक हटाई है तो आजम खान पर भी रोक हटानी चाहिए। चुनाव आयोग के भाजपा नेता अमित शाह पर लगी पाबंदी को हटा लेने के बाद अब वह उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए स्वतंत्र हैं। आयोग ने एक आदेश में कहा कि शाह को जनसभाएं करने, रैलियां निकालने और रोड शो करने तथा जुलूस निकालने की इजाजत दी गई है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के निकट सहयोगी शाह के लिए यह बडी राहत है, क्योंकि वह उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रभारी हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने बदला लेने वाले शाह के विवदास्पद बयान के कारण उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगी दी थी। उनके साथ सपा नेता और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई गई थी।

English Summary: EC lifts ban on Amit Shah but SP angry, asks, why not lifted from Azam!
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved