CP1 मोदी ने वाराणसी से पर्चा भरा,कहा- मां गंगा ने बुलाया - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मोदी ने वाराणसी से पर्चा भरा,कहा- मां गंगा ने बुलाया

published: 24-04-2014

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। मोदी बनारस के अलावा गुजरात की वडोदरा संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने कहा कि काशीवासियों ने जो प्यार दिया है, उससे मैं पूरी तरह से अभिभूत हूं। मैं इस धरती और और यहां की परंपरा को प्रणाम करता हूं। मोदी ने कहा कि अब तक मुझे लगता था कि मैं यहां पार्टी की ओर से भेजा गया हूं, लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि मुझे किसी ने भेजा नहीं है, मुझे गंगा मां ने बुलाया है। मैं हमेशा ही यहां की गंगा-जमुनी तहजीब की सेवा करूंगा। बुनकरों के मसले पर मोदी ने कहा कि यहां के बुनकरों को भी यदि अच्छी सुविधाएं मिलेंगी तो वह दुनिया में अपना नाम कमा सकते हैं। मोदी ने कहा कि बुनकरों को यदि प्रौद्योगिकी, ब्रांडिंग और अपग्रेडिंग की सुविधा मुहैया कराई जाए तो वह देश का नाम पूरी दुनिया में फैला सकते हैं। गंगा की सफाई को लेकर मोदी ने कहा कि जिस तरह से साबरमती नदी के लिए गुजरात में काम हुआ है, वैसा ही यहां भी हो सकता है। ईश्वर मुझे शक्ति दे कि मैं काशीवासियों की सेवा कर सकूं। मोदी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी मौजूद थे। मोदी के प्रस्तावकों में छन्नूलाल मिश्र, गिरधर मालवीय के अलावा एक बुनकर और निशाद समाज से भी एक व्यक्ति को शामिल किया गया था। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। बनारस से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी अपना पर्चा भर चुके हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पर्चा दाखिल करने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रोड शो शुरू किया। इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। रोड में उनके साथ और उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह, सह प्रभारी सुनील बंसल, रामेश्वर चौरसिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के लिए मोदी लगभग डेढ़ घंटे विलंब से हवाईअड्डा पहुंचे। हवाईअड्डे से मोदी हेलीकॉप्टर से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य द्वार पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अस्सी घाट पर साधना ... दूसरी ओर, उनको टक्कर दे रहे आप नेता अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बनारस में सुख-शांति बनाए रखने के लिए गुरूवार को अस्सी घाट पर साधना की। गुरूवार को यहां शिवाजी नगर स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत केजरीवाल ने सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बनारस का माहौल बिगाडने की कोशिश की जा रही है, इसलिए वह अस्सी घाट पर जाकर साधना करेंगे। हालांकि केजरीवाल ने यह साफ नहीं किया कि वह कितने घंटों तक साधना करेंगे। केजरीवाल ने कहा, काशी में सपा और भाजपा के बीच अंदरखाने बहुत बडी डील हुई है, इसी वजह से जब हमारी पार्टी नेताओं पर हमला किया जाता है तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।  केजरीवाल ने कहा कि बुधवार रात एक निजी समाचार चैनल के कार्यRम के दौरान ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्सी घाट पर आप नेता सोमनाथ भारती पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। सोमनाथ जब जाने लगे तो उनकी कार का शीशा तो़डा गया। इन सबके बावूजद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में जो घटनाएं हो रही हैं उसके पीछे सपा और भाजपा की मिलीभगत है। उन्होंने कहा, बनारस में जो समर्थन हमें मिल रहा है, उससे विरोधी बौखला गए हैं, इसलिए हमारे ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार देर शाम एक निजी समाचार चैनल के कार्यRम के दौरान कथित तौर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आप नेता सोमनाथ भारती की पिटाई कर दी थी। सोमनाथ ने देर रात भेलूपुर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की थी।

English Summary: Modi files nomination form Varanasi, Kejariwal to stage Dharana
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved