CP1 केजरीवाल ने कांग्रेस-भाजपा को कोसा, जताया भगवान में भरोसा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

केजरीवाल ने कांग्रेस-भाजपा को कोसा, जताया भगवान में भरोसा

published: 23-04-2014

वाराणसी| आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वाराणसी लोकसभा सीट से पर्चा भरने से पहले रोड शो किया और इस दौरान भाजपा नेता नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि विरोधी पार्टियां चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहा रही हैं। केजरीवाल ने उपस्थित हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "बताया जा रहा है कि कोई 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है तो कोई 10,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। विरोधी पार्टियों के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है? जो कंपनियां चुनाव के समय 5,000 करोड़ रुपये दे रही हैं, वही चुनाव बाद पांच लाख करोड़ रुपये वसूलेंगी।" केजरीवाल ने कहा, "इस बार जनता कॉरपोरेट घरानों द्वारा नियंत्रित राजनीति का अंत करेगी और आम आदमी की सरकार बनाएगी। हमारे पास पैसा नहीं है लेकिन हम सच्चाई के मार्ग पर चल रहे हैं, इसीलिए ईश्वर हमारे साथ है।" केजरीवाल ने जनता से कहा कि वह इस भ्रष्टतंत्र को दूर करने के लिए राजनीति में आए हैं। उनकी जेब में केवल 500 रुपये हैं, लेकिन उन्हें जनता के विश्वास के बल पर चुनाव लड़ने का भरोसा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं कुछ दिनों के लिए अमेठी गया था, चुनाव प्रचार करने के लिए। वहां के लोग कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से बहुत नाराज हैं। वहां के लोग बता रहे थे कि राहुल केवल पांच वर्षो में एक बार दिखते हैं। चुनाव के बाद उनका पता नहीं लगता है।"  केजरीवाल ने कहा कि काशी की जनता की तरह ही इस बार अमेठी की जनता ने भी परिवर्तन का मन बना लिया है और एक ऐसे व्यक्ति को जिताने का काम करेगी जो लगातार लोगों के बीच मौजूद रहेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मैंने सुना है कि मोदी जी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उनका हेलीकॉप्टर बीएचयू परिसर में उतरेगा और वह मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी शुरुआत करेंगे। "केजरीवाल ने कहा कि पं.मदन मोहन मालवीय ने कभी बीएचयू परिसर के भीतर नेताओं को घुसने नहीं दिया लेकिन इस बार मोदी वहीं से अपना सिलसिला शुरू करने जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह काफी दिनों से बनारस में रह रहे हैं और इस दौरान गांव से लेकर शहर की गलियों तक का भ्रमण किया है। केजरीवाल ने कहा, "मैंने बनारस प्रवास के दौरान यहां की खस्ताहाल सड़कों के बारे में जानकारी ली है। बुनकर समाज से मिला हूं। उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया है। काशी की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए यहां की चाय पी, पान खाया है और घाटों पर घूमा हूं।" उन्होंने कहा कि काशी की जनता उसे ही स्वीकार करेगी जो यहां की समस्याओं को दूर करने के लिए यहां लोगों के बीच रहकर काम करे। ऐसे लोग नहीं चाहिए जो पांच वर्ष में केवल एक बार हेलीकॉप्टर से दिखते हों। केजरीवाल ने कहा, "मुझे डर है कि कहीं अमेठी की तरह ही यहां की जनता के साथ भी धोखा न हो जाए।"

English Summary: Varanasi: Kejriwal road show took on Modi,Rahul targets
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved