CP1 केजरीवाल अच्छे तो हैं पर ... - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

केजरीवाल अच्छे तो हैं पर ...

published: 23-04-2014

वाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार पर निकले स्वयंसेवियों और उनके साथियों को यहां कई तरह के सवालों का सामना करना प़ड रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के कुछ अंध समर्थक ऎसे लोगों को टका सा जवाब थमाते हैं कि मोदी को चुनौती देकर केजरीवाल ने "पाप" किया है और उसकी सजा हम उन्हें देंगे। इन सबके बीच कुछ ऎसे भाजपा समर्थक भी हैं जिनका कहना है कि वे केजरीवाल के विरोधी नहीं हैं, लेकिन वे (केजरीवाल) यहां मोदी का विकल्प नहीं हो सकते। दिल्ली की 49 दिनों की अरविंद सरकार में उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया का सामना मस्तक पर चंदन लगाए एक दुकानदार से होता है। मोदी का धुर समर्थक यह दुकानदार तपाक से कहता है, ""उन्होंने (केजरीवाल ने) नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव ल़डने का फैसला लेकर गलती की। उन्हें अपनी जमानत गंवानी प़डेगी।"" यह समर्थक कहता है, ""जब केजरीवाल का कोई चांस ही नजर नहीं आता तो मैं उन्हें वोट क्यों दूंगाक्"" इस धुर समर्थक से सिसोदिया मोदी को समर्थन देने और केजरीवाल को खारिज करने का एक कारण बताने के लिए कहते हैं। इसका जवाब श्रीकांत पोद्दार नाम के यह कारोबारी देते हुए कहते हैं, ""भाजपा मोदी के कारण 300 सीटें जीतेगी और वे बेहतर भविष्य देंगे।"" सिसोदिया एक दूसरा सवाल दागते हैं आखिर औंधे पौंधे शहर को भाजपा नेता मोदी किस तरह आधुनिक रूप रंग देंगे तो पोद्दार बोल प़डते हैं, ""बेहतर भविष्य क्या होगाक् मैं केजरीवाल के खिलाफ नहीं हूं। वे एक अच्छे व्यक्ति हैं।"" मुस्कुराते हुए सिसोदिया गोदौलिया बाजार के व्यापारियों का समर्थन जुटाने के लिए निकल प़डते हैं। रास्ते में कई लोग सिसोदिया को रोकते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं। ऎसे लोग यह महसूस करना चाहते हैं कि यह दिल्ली का पूर्व मंत्री है या कोई और। एक हार्डवेयर दुकानदार से सिसोदिया कहते हैं, ""इस देश का नटवोल्ट ढीला हो गया है। झ़ाडू को वोट देकर आप उसे टाइट कर सकते हैं।"" इस प्रचार अभियान के दौरान ही आईएएनएस से बातचीत करते हुए सिसोदिया कहते हैं, ""हम केवल आमने सामने की बातचीत पर भरोसा करते हैं। हमने कई भाजपा समर्थकों का मिजाज बदला है।"" सिसोदिया ने कहा, ""दिल्ली सरकार के इस्तीफे से वाराणसी के लोगों में हताशा है। हम लोगों को बताते हैं कि ऎसा करना देश के हित में जरूरी था।""

English Summary: Are then good Kejriwal
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved