CP1 मोदी पर नहीं किया निजी हमला,वे मेरे लिए चाहे जो बोलें: राहुल - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मोदी पर नहीं किया निजी हमला,वे मेरे लिए चाहे जो बोलें: राहुल

published: 12-04-2014

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। स्थानीय समयानुसार करीब 2 बजकर 40 मिनट पर राहुल ने अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया। इस मौके पर उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और बहनोई रॉबर्ट वाड्रा भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले राहुल के स्वागत के लिए पूरा अमेठी उमड पडा।  हजारों लोगों की भीड से होते हुए राहुल का काफिला नामांकन के लिए पहुंचा। राहुल के साथ गाडी पर उनकी बहन प्रियंका भी बैठी थीं और दोनों ने अमेठी की जनता का गर्मजोशी से अभिवादन किया। राहुल पर लोगों ने 500 किलो गुलाब के फूलों से बारिश की। वहां का नजारा देखकर ऎसा लग रहा था जैसे पूरा शहर उत्सव मना रहा हो। सुरक्षा कारणों से पूरा परिवार एक साथ ना आकर अलग-अलग अमेठी पहुंचा। पहले एक विशेष विमान से राहुल गांधी और उनकी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अमहट हवाई पट्टी पर उतरे। उसके बाद प्रियंका वाड्रा फुरसतगंज हवाई पट्टी पर उतरीं। इस दौरान उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी कार से अमहट पहुंचे और दोनों रोड शो में शामिल हो गए। राहुल गांधी ने अमेठी के गौरीगंज तक करीब 40 किमी का सफर रोड शो के रूप में किया। राहुल का काफिला गौरीगंज पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनकेऔर सोनिया गांधी के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। राहुल के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने करीब 14 टन गुलाब के फूलों की व्यवस्था की थी, जो उनके रोड शो के दौरान काफिले पर बरसाए गए। नामांकन के बाद राहुल ने पत्रकारों से अपने 10 सालों के कामकाज का उल्लेख करते हुए कहा कि मैंने 10 सालों नें अमेठी के लिए काफी काम किया है और आने वाले सालों में भी अमेठी के विकास के लिए काम करता रहूंगा। राहुल ने कहा कि मेरा अमेठी से पुराना नाता है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता मुझे फिर से जीत दिलाएगी। राहुल ने कहा कि 2009 में भी ओपिनियन पोल गलत साबित हुए थे और इस बार भी गलत साबित होंगे। जब पत्रकारों ने राहुल से शुक्रवार को मोदी पर किए हमले के बारे में पूछा तो राहुल ने कहा कि मैंने किसी पर निजी हमला नहीं किया था, मैंने तो बस हलफनामे में इतने सालों के बाद पहली बार मोदी द्वारा उनकी पत्नी का नाम लिखे जाने पर बयान दिया था। मोदी द्वारा उन पर गोपालगढ में चोरी की बाइक पर घूमने संबंधी आरोप पर राहुल मुस्कुराते हुए बोले, अब क्या कहें, वे जो अच्छा समझें वैसा बोले। हम तो प्यार की भाषा बोलते हैं।  गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि जो अपनी पत्नी को अधिकार नहीं दे सकते वह क्या महिलाओं को सुरक्षा देंगे। दो बार से सांसद राहुल गांधी के सामने इस बार कडी चुनौती है, क्योंकि अमेठी की पांच में से तीन विधानसभा सीट कांग्रेस 2012 में हार चुकी हैं। आम आदमी पार्टी ने यहां से अपने बडे नेता कुमार विश्वास को मैदान में उतारा है, तो भाजपा ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल की बहु स्मृति इरानी को लाकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। देखना होगा कि गांधी परिवार के गढ में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को कितनी चुनौती मिलती है। राहुल गांधी इससे पहले 2004 और 2009 में दो बार अमेठी से सांसद चुने जा चुके हैं। 2014 में राहुल जीत की हैट्रिक बनाने उतरे हैं। अमेठी में 7 मई को मतदान होना है।

English Summary: Rahul files nomination form Amethi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved