CP1 बदले सुर:नरेंद्र मोदी बने पीएम तो अमेरिका को नहीं एतराज:राइस - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

बदले सुर:नरेंद्र मोदी बने पीएम तो अमेरिका को नहीं एतराज:राइस

published: 11-12-2013

वॉशिंगटन। भारत के चार राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद अमेरिका के भाजपा और उसके पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रति नजरिए में नरमी आती दिखाई दे रही है। वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगों के बाद अमेरिका नरेंद्र मोदी और भाजपा का विरोधी बना हुआ था। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने कहा है कि 2002 में गुजरात दंगा अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है और अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो अमेरिका को उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में राइस ने कहा, मुझे लगता है कि हमने पुरानी बातों को पीछे छोड दिया है और भविष्य के लिए नींव तैयार कर ली है। जब राइस से पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनावों के बाद नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो अमेरिका का क्या रूख रहेगा, इस पर राइस ने कहा कि भारत बहुत बडा गणतंत्र है और जो भी भविष्य में प्रधानमंत्री बनेगा, अमेरिका को उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। मालूम हो कि रिपब्लिकन सदस्यों जो पिट्स और फ्रैंक वोल्फ ने पिछले महीने हाउस रिसोल्यूशन 417 प्रस्ताव पेश किया था जिसमें धार्मिक आजादी का उल्लंघन करने के आधार पर नरेंद्र मोदी को वीजा न देने की अमेरिकी सरकार से सिफारिश की गई है। इसमें यह भी आग्रह किया गया था कि सभी पार्टियां, धार्मिक संगठन धार्मिक शोषण, उत्पीडन और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का सार्वजनिक तौर पर विरोध करेंगी, खासतौर से भारत में 2014 में होने वाले आम चुनावों की तैयारी में। सदन में विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष एड रॉयस, जिनके पास प्रस्ताव भेजा गया था ने सप्ताहांत में एक बयान जारी कर कहा कि दोनों देश बहुत से समान मूल्यों और सामरिक हितों को साझा करते हैं। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एशिया में पुनर्संतुलन के लिए भारत अमेरिका का केंद्र है। सदन की विदेशी मामलों की एशिया प्रशांत उपसमिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष स्टीव चेबोट ने दो दिन पहले प्रस्ताव के मूल सहप्रस्तावक से अपना नाम वापस ले लिया है। एशिया प्रशांत उपसमिति में शामिल शीर्ष डेमोRेट एनी फेलिओमावेगा ने प्रस्ताव की अलोचना करते हुए कहा कि प्रस्ताव इस बात पर ध्यान देने में विफल रहा है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट को मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। यूएसआईएनपीएसी ने कहा कि समिति यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोडेगी कि अमेरिकी कांग्रेस जान-बूझकर या अनजाने में भारत के होने वाले चुनावों के परिणामों को प्रभावित न करे। समिति ने यह भी कहा कि भारत संप्रभु राज्य है और इसके नागरिकों को अपना नेता चुनने का अधिकार है।

English Summary: US has no objection if Narendra Modi becomes PM says Rice
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved