CP1 सिब्बल अकडे,दम हो तो सरकार गिराओ, सपा गुर्राई-सोनिया क्यूं हाथ जोडती हैं - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

सिब्बल अकडे,दम हो तो सरकार गिराओ, सपा गुर्राई-सोनिया क्यूं हाथ जोडती हैं

published: 07-04-2013

नई दिल्ली। अभी लोकसभा चुनाव करीब डेढ साल भर दूर हैं लेकिन सियासी बयानात यूं आ रहे हैं मानो कल चुनाव होने जा रहे हों। हर दल एक-दूजे को नीचा दिखाने में लगा है। कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी और सपा के मुलायम सिंह यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ नेताओं को दिल्ली आने की जल्दी है लेकिन उन्हें अभी बहुत सीखने की जरूरत है। सिब्बल ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए यह कह डाला कि जिसमें दम हो, वह सरकार गिराकर दिखाए। इस बयान पर प्रतिक्रिया देने में समाजवादी पार्टी ने भी देर नहीं लगाई। सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि सिब्बल को बयान देते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह किसे चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी। ज्ञात रहे, एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम साक्षात् में हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन साफ-साफ कहा कि किसी में हिम्मत है तो वो सरकार गिराकर दिखाए। सिब्बल ने पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर बीजेपी में चल रहे घमासान पर भी निशाना साधा। सिब्बल ने यूपीए सरकार के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने का दावा तो किया ही, लगे हाथ उन लोगों को सरकार गिराने की चुनौती भी दे डाली जो बार-बार ऎसा करने की धमकी देते रहे हैं। ज्ञात रहे, हाल ही मुलायम सिंह यादव पर इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के लगाए आरोपों के बाद समाजवादी पार्टी ने सरकार गिराने तक की धमकी दे डाली थी। सिब्बल ने पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी में चल रहे घमासान पर भी चुटकी ली। सिब्बल ने कहा,बीजेपी के सामने चुनौती है। उसे किस रास्ते जाना है ये नहीं पता। मोदी केंद्र में आना चाहते हैं और आडवाणी भी वापस लौटने लगते हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को लोकल दादा तक कह दिया। सिब्बल के बयान से नाराज सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा, सिब्बल ने जो बयान दिया है वह गैर जि़म्मेदाराना है। उनके बयान से ऎसा लगता है कि वह प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी के दुश्मन हैं। सोनिया और प्रधानमंत्री लगातार मुलायम सिंह से हाथ जोडकर समर्थन मांग रहे हैं। यह लोगों ने संसद में भी देखा है। कुशवाहा कहते हैं,हमारे पार्टी के सुप्रीमो सोनिया गांधी से सिब्बल की शिकायत करेंगे कि आखिर उनके मंत्रिमंडल का सदस्य कैसा बयान दे रहा है। बेतुके बयान जारी रहे तो सरकार मुश्किल में आ सकती है। एसपी के समर्थन से सरकार चल रही है। राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जिस तरह से काम कर रही है और सरकार का जैसा कर्म है इस साल नवंबर में चुनाव तय हैं।

Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved