CP1 छठा चरण: 117 सीटों पर मतदान 24 को - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

छठा चरण: 117 सीटों पर मतदान 24 को

published: 22-04-2014

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2014 के छठे चरण के लिए 24 अप्रैल को 117 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इनके लिए मंगलवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। छठे चरण में असम की छह, बिहार की 7, छत्तीसगढ में 7, जम्मू कश्मीर में 1, झारखंड में 4, मध्यप्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 19, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 39, उत्तरप्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 6 और पांçंडचेरी कीं एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रचार थमने से पहले ही सभी पार्टियों के नेता अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने की आखिरी कोशिश में जुटे हैं। प्रत्याशी भी अपनी पूरी दमखम लगाते हुए गांव-गांव और घर-घर पहुंचकर लोगों से संपर्क कर, चुनावी सभाएं कर वोट मांग रहे हैं। चुनाव का यह हो-हल्ला और प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की परेड मंगलवार की शाम को थम जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाçप्त से 48 घंटे पहले यानि मंगलवार शाम 6 बजे प्रचार रोक दिया जाएगा। प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण इस दिन सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोडना चाहते हैं। आखिरी दिन मतदाताओं के दिल-दिमाग पर अपनी छवि छोडने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रत्याशियों ने अधिक से अधिक स्थानों पर पहुंचकर लोगों से संपर्क करने के प्रयास में हैं, जिसके तहत पूरे दिन सभाओं की गूंज रहेगी। प्रत्याशियों का खास जोर ऎसे स्थानों पर रहेगा जो अब तक के अभियान में छूट गए हैं, जबकि अधिक प्रतिस्पर्धा वाले क्षेत्रों में अपने-अपने वोट पक्के करने को दोबारा भी पहुंच रहे हैं।

English Summary: Sixth phase of election, last day of campatgn on 117 seats
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved