CP1 शाजिया को कांग्रेस ने बताया तोगडिया - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

शाजिया को कांग्रेस ने बताया तोगडिया

published: 23-04-2014

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता और गाजियाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार शाजिया इल्मी के उस बयान की सियासी हलकों में तीखी आलोचना है रही है, जिसमें उन्होंने मुसलमानों को कम्युनल होने की सलाह दी है। शाजिया पर कांग्रेस और भाजपा ने जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने तो शाजिया को यहां तक सलाह दे डाली है कि वह मुसलमानों की प्रवीण तोगडिया बनने की कोशिश न करें। आम आदमी पार्टी ने भी शाजिया के बयान से खुद को अलग कर लिया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, हम इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करते, न ही हम इसका समर्थन करते हैं।  दूसरी तरफ, भाजपा ने इल्मी के बयान की निंदा करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि आप की रणनीति इस तरह के बयानों से चर्चाएं हासिल करना है। उन्होंने कहा कि आप जानबूझकर ऎसा करती है ताकि उसे मीडिया में जगह मिले। शाजिया के भाई और भाजपा नेता एजाज इल्मी ने भी इस बयान को गलत बताया है। बचकाना है बयान: कांग्रेस कांग्रेस ने इल्मी के बयान को बचकाना करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, शाजिया का बयान बहुत ही बचकाना है। मैं हैरान हूं कि एक धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस तरह की बात करती है। कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने कहा, बडे ही घटिया शब्द इस्तेमाल किए हैं। वह भी तोगडिया हो गई है। मुस्लिम धर्मगुरूओं ने भी की आलोचना मौलान खालिद रशीद ने शाजिया के बयान को आपत्तिजनक करार दिया है।  उन्होंने कहा, यह चुनावों को साम्प्रदायिक करने की कोशिश है। मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने चुनाव आयोग से शाजिया इल्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। दूसरी तरफ, वीडियो में मुसलमानों को कम्युनल होने की सलाह देती दिखने के बाद विवादों में घिरी आप नेता शाजिया इल्मी अपने बयान का बचाव कर रही है। उनका कहना है कि कोई मुस्लिमों पर साम्प्रदायिकता का आरोप लगाता है। मेरा मानना है कि मुस्लिम कांग्रेस को वोट करते हैं और वह उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। शाजिया ने एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में कहा कि मैंने यह बयान मजाक में दिया था। कम्युनल का मतलब कम्युनिटी से है। मैं मुसलमानों को कहना चाहती थी कि वे अपने समुदाय के हित के बारे में सोचें। हमारी कम्युनिटी के जो खराब हालात हैं, उसके बारे में सोचें। सिर्फ कम्युनल शब्द से कोई गलत मतलब नहीं निकाला जाए। मेरा मतलब कम्युनिटी की बेहतरी से था। इंटरनेट पर वायरल वीडियो वायरल होने पर खुली पोल शाजिया इल्मी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। वीडियो में शाजिया इल्मी मुस्लिमों से कम्युनल होने की अपील करती हुई दिखीं। शाजिया मुस्लिम युवकों से बातचीत में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील कर रही है। शाजिया ने कहा, मुस्लिम सेक्युलर हैं लेकिन उन्हें कम्युनल बनना पडेगा। अरविंद केजरीवाल आपके अपने हैं। हम तो कहते हैं, सेक्युलर बहुत हो गया मुसलमान। आप कांग्रेस को जिता रहे हैं या किसी और को, जो आपका नुकसान कर रहे हैं। आप लोग इतने सेक्युलर न बनें। इस वीडियो के सामने आने के बाद आप बैकफुट पर आ गई है। पार्टी ने कहा है कि वह इस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करती है।

English Summary: AAP leader Shazia Ilmi slammed for asking Muslims to be `communal`
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved