CP1 केजरीवाल, 3 आप नेताओं को मानहानि केस में सुप्रीमकोर्ट ने थमाए नोटिस - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

केजरीवाल, 3 आप नेताओं को मानहानि केस में सुप्रीमकोर्ट ने थमाए नोटिस

published: 07-02-2014

नई दल्लिी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल की अर्जी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के चार बडे नेताओं को मानहानि केस में नोटिस भेजा है। केजरीवाल के अलाना जिन नेताओं को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है, उनमें आप सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया, शाजिया इल्मी और प्रशांत भूषण शामिल हैं। शीर्ष कोर्ट ने इन लोगों से चार हफ्तों में जवाब तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि इन चारों के खिलाफ मानहानि का केस ट्रायल कोर्ट में भी चलाया जा सकता है। मानहानि के ऎसे ही एक और केस में केजरीवाल मुश्किल में हैं। कुछ दिन पहले केजरीवाल ने आप कार्यकारिणी की बैठक में खुले तौर पर कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनकी सूची जारी की थी। इस पर भाजपा नेता नितिन गडकरी ने भी उन्हें नोटिस भिजवाया था। कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि इन चारों आप नेताओं ने बयान दिया था कि टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने वोडाफोन को फायदा पहुंचाया, क्योंकि इस कंपनी के वकील उनके बेटे अमित सिब्बल हैं। अमित सिब्बल का आरोप है कि इन नेताओं ने वोडाफोन टैक्स माफी मामले में उन्हें और उनके पिता कपिल सिब्बल को बदनाम करने की कोशिश की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेश से वकील अमित ने अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इन नेताओं ने कपिल सिब्बल पर आरोप लगाया था कि टेलीकॉम की बडी कंपनी वोडाफोन के मामले में टैक्स डिमांड रिवाइज करके उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग किया। केजरीवाल ने यह आरोप प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर लगाए थे। केजरीवाल ने सिब्बल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कानून मंत्री बनने के 24 घंटे के भीतर ही हचिसन एस्सार को वोडाफोन की 11,217 करोड की देनदारी का मामला कोर्ट के बाहर ही निपटवा दिया था। आप नेताओं के मुताबिक, कपिल सिब्बल ने ऎसा तब किया था जब उनके बेटे अमित हचिसन में काम करते थे। केजरीवाल ने सवाल खडा किया था कि कहीं इस काम के लिए सिब्बल को दो हजार करोड रूपये तो नहीं दिए गए थे। बता दें कि वर्ष 2007 में वोडाफोन न हचिसन एस्सार को खरीदा था, जिसके लिए उसे 11,217 करोड रूपये हचिसन को देने थे। उस समय अमित सिब्बल हचिसन के वकील थे।

English Summary: SC court sends defame notice to 4 AAP leaders including Kejariwal
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved