CP1 राजस्थान:गंगानगर में सर्वाधिक 73 प्रतिशत मतदान - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

राजस्थान:गंगानगर में सर्वाधिक 73 प्रतिशत मतदान

published: 17-04-2014

जयपुर। राजस्थान में बीस लोकसभा सीटों के लिए गुरूवार को औसत 62 फीसदी मतदान हुआ। सर्वाधिक 73 फीसदी मतदान गंगानगर में हुआ जबकि सबसे कम 58 फीसदी बीकानेर, पाली और राजसमंद में हुआ। चुनाव विभाग के अनुसार गंगानगर में 73 फीसदी,बीकानेर- 58, चूरू - 65, झूंझुनूं-60, सीकर- 61,जयपुर ग्रामीण- 60, जयपुर- 66, अजमेर- 68, नागौर- 59,पाल - 58, जोधपुर- 63,बाडमेर- 72, जालौर- 59,उदयपुर- 65,बांसवाडा- 67,चित्तौडगढ- 64,राजसमंद - 58,भीलवाडा- 63,कोटा- 67 व झालावाड (बारां) में 69 फीसदी वोट पडे। प्रदेश में कई लोकसभा सीटों के मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीन के खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। कुछ स्थानों पर स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदाताऔं ने चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार किया। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के जमवारामगढ के डिगोेता मतदान केन्द्र पर ग्रामीणों ने सडक नहीं होनेे के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया। पाली लोकसभा क्षेत्र में भी एक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं ने अवैध खनन के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया। जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के अरणाय में भाजपा के एक बूथ एजेंट की मौत हो गई। मौत का कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

English Summary: maximum 73 percent polling in ganganagar
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved