CP1 पहले चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

पहले चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

published: 15-04-2014

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा की 20 सीटों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी इंतजाम किये हैं। पहले चरण के मतदान में केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, चन्द्रेश कुमारी, सचिन पायलट, भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता जसवंत सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री बूटा सिंह और सुभाष महारिया, कांग्रेस महासचिव सी पी जोशी और ओलम्पिक खिलाडी राज्यवर्धन सिंह राठौर के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण के मतदान वाली बीस लोकसभा सीटों में से ज्यादातर परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है। लेकिन बाडमेर, सीकर, चूरू, जालौर, झुंझुनंू, नागौर, जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्रों में दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों को नेशनल पीपल्स पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कुछ मजबूत निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों की चुनौतीं से जूझना पड रहा है। बाडमेर में रोचक संघर्ष... सबसे रोचक संघर्ष बाडमेर में नजर आ रहा है जहां भाजपा के वरिष्ठ लेकिन अब पार्टी से निष्कासित नेता जसंवत सिंह निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए करनल सोना राम के सामने कडी चुनौती खडी कर दी है। बाडमेर में अन्य सभी मुद्दों पर स्थानीय समीकरण हावी हैं। सीकर में भी बागी ... सीकर में भी भाजपा को उसके बागी पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष मेहरिया की चुनौती का सामना करना पड रहा है जिन्होंने निर्दलीय के तौर पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी बाडमेर और सीकर दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके है। जालोर में बूटा सिंह ने खम ठोकी... जालौर में भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह के कारण मुकाबला रोचक बना हुआ है। करीब दस दिन से चल रहे प्रचार अभियान में इस बार राष्ट्रीय नेताओं के दौरे पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम हुए है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने पहले चरण के लिए राज्य में अपनी एकमात्र चुनावी रैली जयपुर ग्रामीण के प्रत्याशी पार्टी के महासचिव डॉ सी पीे जोशी के समर्थन में संबोधित की है जहां डॉ जोशी का मुकाबला ओलंपियन और भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ-साथ नेशनल पीपल्स पार्टी के नवीन पिलानिया से है।

English Summary: fate of many heavyweights will be decided in first phase poll
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved