CP1 मोदी ने सेठों को कौडियों में जमीन दी,और किया ही क्या: राहुल - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मोदी ने सेठों को कौडियों में जमीन दी,और किया ही क्या: राहुल

published: 19-04-2014

नागांव। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के जिस गुजरात मॉडल की इतनी बात की जा रही है वह मॉडल एक ऎसे उद्योगपति को बेहद मामूली कीमत पर जमीन दे देना है जिसने उसे बेचकर भारी मुनाफा कमाया। गांधी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, मोदी साहब अपने गुजरात मॉडल की बात करते हैं। उन्होंने किया क्या है। उन्होंने उद्योगपति अदानी को एक रूपए प्रति मीटर की कीमत पर 35,000 एकड कृषि भूमि देने के लिए गरीब किसानों को उनकी जमीन से वंचित कर दिया। इसके बाद अदानी ने उस जमीन को 800 रूपए प्रति मीटर की दर से बेचा। उनका उद्योग उत्पादन के कारण नहीं अपितु किसानों की जमीन ऊंची कीमतों पर बेचने के कारण 3000 रूपए करोड की कंपनी से बढकर 40,000 करोड रूपए हो गया। इसे वह गुजरात मॉडल कहते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, यहां एक रूपए में एक टॉफी बेची जाती है। यदि आप अदानी है तो एक टॉफी देने पर गुजरात सरकार आपको एक मीटर जमीन दे देगी। गांधी ने मोदी के "चौकीदार" बयान का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस देश के विकास की चाबियां आपको (लोगों को) देकर आपको चौकीदार बनाना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के लोगों ने मोदी सरकार के आने से काफी पहले कपडा मिलों और अन्य उद्योगों को स्थापित करने के लिए वषोंü तक कडी मेहनत की जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि यह सब उनके प्रयासों के कारण हुआ। मोदी भाषण देते हैं कि वह भारत में बदलाव ला देंगे। एक व्यक्ति बदलाव नहीं ला सकता। यह करोडों लोगों के सामूहिक प्रयास से ही संभव है।

English Summary: rahul takes a jibe at gujrat model
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved