CP1 सोनिया संभालेंगी चुनाव प्रचार की कमान - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

सोनिया संभालेंगी चुनाव प्रचार की कमान

published: 12-02-2014

नई दिल्ली। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की 50 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष सोनिया गांधी को बनाया गया है। वहीं, राहुल गांधी चुनाव प्रचार समिति के उपाध्यक्ष होंगे। पार्टी ने मंगलवार देर रात यह घोषणा की। अब देखना यह होगा कि क्या सोनिया नमो अश्वमेध रध को रोक पाएगी या नहीं। इससे पहले कहा जा रहा था कि राहुल गांधी लोकसभा चुनावों में प्रचार-प्रसार का नेतृत्व करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जनार्दन द्विवेदी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पीएम मनमोहन सिंह इस समिति के सदस्य होंगे। एके एंटनी, पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, कमलनाथ, आनंद शर्मा और जयराम रमेश जैसे वरिष्&प्त8205;ठ कांग्रेसी समिति के सदस्&प्त8205;य बनाए गए हैं। इनके अलावा शीला दीक्षित, अशोक गहलोत, अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, जनार्दन द्विवेदी, मधुसूदन मिस्&प्त8205;त्री, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी और बीके हरिप्रसाद भी समिति के सदस्&प्त8205;यों में शामिल हैं। सूची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वी नारायणसामी, जितेंद्र सिंह, राजीव शुक्ला, मनीष तिवारी और जेडी सीलम के नाम भी शामिल हैं।

English Summary: Publicity Chairperson Sonia Gandhi became Congress
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved