CP1 अमेरिका में सिख प्रोफेसर पर हमले का आरोपी गिरफ्तार - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

अमेरिका में सिख प्रोफेसर पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

published: 20-04-2014

न्यूयार्क। अमेरिका में पिछले साल सितंबर में एक सिख प्रोफेसर पर हमले के आरोपी 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है। "डेली कोलंबिया स्पेक्टेटर" में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 20 वर्षीय क्रिस्टन मोराल्स ने पिछले साल सितंबर में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में प्रोफेसर प्रभजोत सिंह पर हमला कर दिया था।  गिरफ्तारी के बाद शनिवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां उस पर नस्लीय अपराध को अंजाम देने का आरोप लगाया गया। न्यूयार्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मोराल्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच अभी जारी। प्रोफेसर प्रभजोत पिछले साल 21 सितंबर को हार्लेम में लेनॉक्स एवेन्यू के नजदीक 110वें स्ट्रीट से अपने एक मित्र के साथ गुजर रहे थे, जब उन पर हमला किया गया था। उस वक्त रास्ते से गुजर रहे तीन अन्य लोगों ने जब मदद के लिए आवाज लगाई तो हमलावर वहां से फरार हो गए। प्रोफेसर प्रभजोत को जब़डे में चोट आई थी। फिर भी हमले के दो दिन बाद ही एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि वह हमलावरों को सिख धार्मिक स्थल पर बुलाकर उन्हें सिख धर्म के बारे में बताना चाहते हैं।

English Summary: Professor arrested accused of attacks on Sikhs in the U.S.
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved