CP1 बारह राज्यों की 117 सीटों पर मतदान जारी ,कई दिग्गज मैदान में - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

बारह राज्यों की 117 सीटों पर मतदान जारी ,कई दिग्गज मैदान में

published: 23-04-2014

नई दिल्ली। आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए बेहद अहम है। आज 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 117 सीटों पर कडी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। करीब 18 करोड मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर आज दिग्गजों की किस्मत तय करेंगे। लोकसभा चुनावों के छठे चरण में आज तमिलनाडु में 39, महाराष्ट्र में 19, उत्तर प्रदेश में 12, मध्य प्रदेश में 10, बिहार और छत्तीसगढ में सात-सात, असम और पश्चिम बंगाल में छह-छह, राजस्थान में पांच, झारखंड में चार और पुडुचेरी तथा जम्मू कश्मीर में एक-एक सीट पर वोटिंग जारी है। सभी जगह मतदाताओं में सुबह से ही बाहरी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस चरण में केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, मिलिंद देव़डा, नमो नारायण मीणा, जितेंद्र सिंह और तारिक अनवर, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राकांपा नेता छगन भुजबल, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत, हेमा मालिनी और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूददीन की किस्मत का फैसला होना है। तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें अन्नाद्रमुक, द्रमुक, भाजपा, कांग्रेस और डीएमडीके सहित अन्य के 800 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद होगी। उत्तर प्रदेश में चुनाव के तीसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। प्रदेश के पश्चिमांचल में फैली इन सीटों पर जहां एक ओर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है, तो दूसरी ओर अपने समय की सबसे चमकदार सिने तारिका रहीं हेमा मालिनी की चमक और राजनीतिक बातों में भी फिल्मी संवादों की छौंक लगाने वाले चर्चित नेता अमर सिंह की चुनावी चाल की परख होनी है। तीसरे चरण में मुलायम के अलावा भाजपा नेता कल्याण सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के राजनीतिक घराने चुनाव मैदान में है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव जहां एक तरफ अपनी परंपरागत मैनपुरी सीट से चुनाव मैदान में हैं वहीं उनकी बहू और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल के सामने कन्नौज सीट बचाये रखने और भतीजे अक्षय यादव के सामने फिरोजाबाद से अपना पहला चुनावी समर जीतने की चुनौती है। महाराष्ट्र के चार लोकसभा सीट वाले ठाणे जिले में मतदान होगा जहां 73 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 67 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा उम्मीदवार ठाणे (26) में और सबसे कम पालघर (10) में हैं। कल्याण और भिवंडी में क्रमश: 18 और 13 उम्मीदवार चुनाव लड रहे हैं।  राजस्थान में पांच सीटों पर वोटिंग जारी है। राज्य में पांच सीटों पर होने वाले मतदान में रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन समेत 81 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट नेशनल कांफ्रेंस के महबूब बेग और विपक्षी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है।

English Summary: polling on 117 seats on thursday
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved