CP1 मोदी के वायदे: महंगाई नहीं बढने देंगे, बुलेट ट्रेन चलाएंगे - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मोदी के वायदे: महंगाई नहीं बढने देंगे, बुलेट ट्रेन चलाएंगे

published: 19-01-2014

नई दिल्ली। भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित न करने के लिए रविवार को कांग्रेस को अ़ाडे हाथों लिया। मोदी ने देश के लिए अपना रोडमैप बताया व कहा, हम महंगाई नहीं बढने देंगे, देश को चार तरफ से बुलेट ट्रेन से जोडेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन यहां अपने विचार व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को छह दशकों तक देश पर शासन करने का मौका दिया गया, और अब भाजपा को मात्र 60 महीने शासन का मौका दिया जाना चाहिए। रामलीला मैदान में हजारों प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का हिम्मत इसलिए नहीं जुटा पाई, क्योंकि उसे पता है कि वह चुनाव में हारने वाली है। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे, क्योंकि पार्टी अपना प्रधानमंत्री चुनाव बाद चुनती है। मोदी ने इस तर्क को चुनौती दी है। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस यदि लोकतांत्रिक परंपराओं में विश्वास करती है तो उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में हुई हत्या के तत्काल बाद राजीव गांधी को प्रधानमंत्री कैसे घोषित कर दिया। मोदी ने पूछा, "क्या उस समय कांग्रेस संसदीय दल की कोई बैठक हुई थी। क्या सीपीपी ने कोई प्रधानमंत्री चुना था। क्या उस बैठक का कोई मिनट है" मोदी ने कहा कि उसी तरह 2004 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सीपीपी ने सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री चुना, लेकिन उन्होंने एकतरफा निर्णय लेते हुए मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री चुना। मोदी ने कहा कि हाल ही में यहां हुई कांग्रेस की बैठक केवल इस बारे में थी कि पार्टी को कैसे बचाया जाए, पार्टी को कैसे एकजुट रखा जाए। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "उनकी चर्चाओं का उद्देश्य यही था... वहां पार्टी बचाने की कोशिश हो रही थी, हम देश बचाने की कोशिश कर रहे है। आगामी (लोकसभा) चुनाव में (हमारे बीच) यही बुनियादी फर्क है।" मोदी ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी आशा के साथ दिल्ली आए थे। उन्हें बताया गया था कि 17 तारीख को पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता आए तो थे पीएम लेने, लेकिन वापस लेकर गए गैस सिलेंडर। पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा न करने के पीछे लोकतांत्रिक परंपरा का उदाहरण दिया गया। क्या यह सच्चाई है। मैं आशा करता था कि देश में दिन रात देश के मुद्दों पर चर्चा करने वाले इस पर कुछ चर्चा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। देश आजाद होने के बाद जब पहले प्रधानमंत्री पद की बात हो रही थी तो पूरी कांग्रेस पार्टी वल्लभभाई पटेल को पीएम बनाना चाहती थी, लेकिन वह कौन-सी परंपरा थी, जो उन्हें पीएम नहीं बनने दिया गया। जब इंदिरा गांधी जी की हत्या हुई तो राजीव गांधी कोलकाता में थे। वे आए तो उन्हें तुरंत पीएम पद दे दिया गया। तब कौन-सी परंपरा निभाई गई? यूपीए-1 में कांग्रेस की पार्लियामेंट्री ने डॉ मनमोहन सिंह को नहीं चुना था, सोनिया गांधी को चुना था, इसके बाद सोनिया ने मनमोहन को चुना और प्रधानमंत्री बना दिया। दरअसल, कांग्रेस परंपरा के नाम पर बचना चाह रही है। वैसे, चुनाव से भागने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन मुझे एक मानवीय कारण नजर आता है। जब पराजय सामने नजर आ रही है तो कोई मां अपने बेटे को बलि चढ़ाने के लिए तैयार होती है क्या। एक मां का मन आखिर में यही निर्णय कर गया कि मेरे बेटे को बचाओ। इन दिनों चायवाले की बड़ी खातिरदारी ... कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि इन दिनों चायवाले की बड़ी खातिरदारी हो रही है। देश का हर चाय वाला सीना तानकर घूम रहा है। इनके पीएम पद के उम्मीदवार से भागने का कारण और भी हैं। जिस परंपरा में वे पले-बढ़े हैं, जिस प्रकार से वरिष्ठ परिवार के रूप में अपने आपको बनाया है तो उनके मन की रचना भी ऐसी हो जाती है। सामंतशाही मानसिकता हो जाती है। उन लोगों को चाय वाले से भिड़ने में बड़ी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। वो नामदार हैं और मैं एक कामदार हूं। मोदी बोले, जरा पलभर के लिए भारत मां के मानचित्र को सामने रखें, हमारी नीतियों में ऐसी कौन सी कमी रह गई,जो हालत ऐसी है। चित्र का पश्चिमी हिस्सा तो कुछ कर रहा दिखता है, लेकिन पूर्वी हिस्सा विकास के लिए तड़प रहा है। यह असंतुलन पैदा क्यों हुआ? मोदी ने जनता से अपील की कि अगर आप भारतीय जनता पार्टी को देश की सेवा करने का मौका देंगे तो भारत का वह इलाका जो विकास की रेस में पीछे है, उसे सबसे पहले आगे लाएंगे। पूरे देश में समान विकास करेंगे। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए मोदी बोले, पिछले 10 सालों में ऐसा ही कोई दिन होगा जब पीएम ने समस्या के लिए कमेटी न बनाई हो। हमें कमेटी नहीं, कमिटमेंट चाहिए। एक्ट नहीं, हमें एक्शन चाहिए। हमारी सोच है, समाज को जोड़ो विकास करो... नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सोच है, भारत मधुमक्खी का छत्ता है। हमारी सोच है, भारत हमारी माता है। उनकी सोच है, गरीबी मन की अवस्था है, हमारी सोच है गरीब दरिद्र नारायण है। वे कहते हैं कि हम जब तक गरीब की बात न करें तो मजा नहीं आता और हम गरीब की बात करें तो दर्द से नींद नहीं आती। उनकी सोच है, समाज तोड़ो राज करो और हमारी सोच है, समाज को जोड़ो विकास करो। उनके लिए राजनीति सब कुछ है, हमारी सोच है राष्ट्रनीति सब कुछ है। उनकी सोच है, देश वे चलाएं, जिनके दिल में कांग्रेस है, हमारी सोच है देश वे चलाएंगे, जिनके दिल में भारत है। देशवासियों, पिछले 60 साल आपने शासक पसंद किए हैं। 60 साल शासकों को दिए तो 60 महीने सेवक को दें। लोकतंत्र की मांग यही है कि देश की सेवा करने का हर किसी को अवसर मिले।   मोदी का रोडमैप... मोदी ने देश के लिए अपना रोडमैप बताया व कहा, हम महंगाई नहीं बढने देंगे, देश को चार तरफ से बुलेट ट्रेन से जोडेंगे, देश को ब्रांडिग की जरूरत है, मोदी ने ब्रांड इंडिया, हेल्थ एश्योरेंस की बात कही। उन्होंने देश के हर राज्य में आईआईटी आईआईएम की सुविधा, 24 घंटे बिजली, ट्री प्लांटेशन और पशुपालन को बढावे, नदियों को जोडने पर बल दिया। मोदी ने कहा कि हम राज्यों को जोडकर करोडों मकान बनाएं, बडे शहरों के पास सैटेलाइट सिटी बनाएं, 100 नए स्मार्ट सिटी बनाएंगे। उन्होंने भी बेटी बचाओ, बेटी पढाओ मिशन पर आगे बढने की बात कही।

English Summary: Narendra Modi targets Congress
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved