CP1 राजद्रोह:मुशर्रफ ने मांगी जांच रिपोर्ट की प्रति - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

राजद्रोह:मुशर्रफ ने मांगी जांच रिपोर्ट की प्रति

published: 24-04-2014

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने राजद्रोह मामले की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत से गुरूवार को सरकार को संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की रिपोर्ट उन्हें मुहैया कराने का निर्देश देने की गुजारिश की। मुशर्रफ राजद्रोह के आरोप का सामना कर रहे हैं। जीओ न्यूज के मुताबिक न्यायमूर्ति फैसल अरब, न्यायमूर्ति सैयदा ताहिर सफदर और न्यायमूर्ति यावर अली खान वाली तीन सदस्यीय पीठ ने गुरूवार को सुनवाई की। पूर्व राष्ट्रपति के वकील फरोघ नासिम ने अदालत को बताया कि वे अभियोजक अकरम शेख की दलीलों पर अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे और अदालत से सरकार को संघीय जांच एजेंसी की जांच रिपोर्ट उन्हें मुहैया कराने का आदेश देने की गुजारिश की। अभियोजक अकरम शेख ने हालांकि जांच रिपोर्ट सौंपने से मना कर दिया। नासिम ने दलील दी कि विशेष अदालत अधिनियम व्यापक नहीं है और यही वजह है कि सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में सिर्फ आपराधिक प्रक्रिया की इजाजत दी है। मुशर्रफ पर 3 नवंबर 2007 को संविधान निलंबित करते हुए देश पर आपातकाल थोपने के लिए राजद्रोह चलाया जा रहा है।

English Summary: musharraf demands copy of investigation report in sedition case
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved