CP1 मोदी बोले,अमेठी बदल दूंगा:प्रियंका बोली-मेरे पिता का किया अपमान - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मोदी बोले,अमेठी बदल दूंगा:प्रियंका बोली-मेरे पिता का किया अपमान

published: 05-05-2014

नई दिल्ली। सोमवार को भाजपा के मुख्य प्रचारक व गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल के गढ अमेठी के दौरे में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी से इसबार भाजपा को जिताएं। उनका दावा था कि अब तक के मतदान में कांग्रेस की हार तय दिखाई दे रही है। लेकिन मोदी के स्वर्गीय राजीव गांधी पर हमलों को लेकर प्रियंका गांधी ने तल्खी से कहा कि मोदी ने मेरे शहीद पिता का अपमान किया है, इसका जवाब अमेठीवासी देकर रहेंगे। सोमवार को मोदी ने अमेठी के गौरीगंज में जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मोदी के साथ मंच पर आने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह नहीं आए। मोदी ने कहा किया कि अमेठी की मुसीबतों को कम करने के लिए स्मृति को यहां भेजा है। अमेठी में पहली बार राहुल गांधी को टक्कर मिल रही है यहां से आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास और बीजेपी की स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने सुबह कहा था कि मोदी का अमेठी में रैली करना हमारे लिए उपलब्धि है क्योंकि हमने ही ये संदेश दिया कि गांधी-नेहरू परिवार के लिए अपराजेय मानी जाने वाली सीट पर भी चुनौती दी जा सकती है। वहीं, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अमेठी में मोदी के रैली करने का कोई असर नहीं होगा। 7 मई को मतदान वाली सीटों के लिए सोमवार प्रचार का आखिरी दिन है। अमेठी की मुसीबतें कम करने के लिए स्मृति (ईरानी) को यहां भेजा है। उत्तर प्रदेश में अमेठी का सबसे बुरा हाल है व मैं आने वाले 60 महीनों में अमेठी का कायाकल्प करूंगा। अमेठी से कमल भेजिए, मजबूत सरकार बनाइए। सबसे पहले अमेठी का विकास करूंगा,देश से पहले अमेठी को बदलूंगा। बदले की राजनीति नहीं करूंगा। प्रियंका पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि लोग यह पूछते हैं कि स्मृति ईरानी कौन हैं। मोदी ने कहा, मैं बताता हूं, स्मृति ईरानी कौन है, स्मृति ईरानी मेरी छोटी बहन है। वह इस भूमि को सजोने के लिए आई है। हम मुद्दों एवं विकास के मुद्दे पर चुनाव लडते हैं। मोदी ने कहा,लूटने वालों से मांगने वाला बडा होता है। हम मांगने वाले हैं, लूटने वाले नहीं। बेटे के लिए इस मां ने 10 साल से बहुत कष्ट झेला है। एक मां को मैं समझ सकता हूं। मैं मां-बेटे के गुस्से को समझ सकता हूं। कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि मोदी ने अभी से अपने को पीएम मान लिया है। इस पर मुझे यही कहना है कि उनके मुंह में घी-शक्कर। मोदी ने कहा कि वह अमेठी में कोई राजनीतिक संदेश देने नहीं आएं हैं बल्कि वह यहां के लोगों की पीडा बांटने आया है। वह नई पीढी के आंखों में सपने संजोने आए हैं। इससे पहले मोदी के रैली स्थल पर पहुंचने पर स्मृति ईरानी ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा कि गांधी परिवार ने रिश्तों का हवाला देकर अमेठी की जनता से वोट तो लिया लेकिन उसके बदले में अमेठी में काम नहीं किया। प्रियंका का मोदी पर हमला... अमेठी रैली में राजीव समेत पूरे गांधी परिवार पर किए गए हमले को लेकर प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। प्रियंका ने मोदी पर भडकते हुए कहा कि उन्होंने उनके शहीद पिता का अपमान किया। इस नीच राजनीति का जवाब वोटिंग वाले दिन कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ता देंगे। प्रियंका ने कहा,इन्होंने अमेठी की धरती पर मेरे शहीद पिता का अपमान किया है। अमेठी की जनता इस हरकत को माफ नहीं करेगी। इनकी नीच राजनीति का जवाब मेरे बूथ कार्यकर्ता देंगे। अमेठी के एक-एक बूध से जवाब आएगा। बता दें, नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान राजीव गांधी पर भी हमला बोला था। उन्होंने राजीव गांधी के गुस्से का जिक्र करते हुए कहा था, राजीव गांधी जब राहुल गांधी से भी छोटी उम्र के थे और कांग्रेस के महासचिव थे, तो वह हैदराबाद गए थे। उन्हें लेने आंध्र प्रदेश के सीएम आए। और पता नहीं राजीव गांधी का गुस्सा ऎसे भडका कि आंध्र के सीएम को उन्होंने एयरपोर्ट पर अपमानित किया। आंध्र के सीएम की आंखों में आंसू आ गए थे।

English Summary: modi pledges to change amethi, priyanka quips, modi insulted my father
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved