CP1 मोदी का वादा, काला धन वापस लाउंगा, करदाताओं में बांट दूंगा - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

मोदी का वादा, काला धन वापस लाउंगा, करदाताओं में बांट दूंगा

published: 23-04-2014

नई दिल्ली। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का कहना है कि "सत्ता में आने पर काला धन वापस लाना मेरी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता है। हम एक टास्क फोर्स का गठन करेंगे। काला धन वापस लाकर उसका आंशिक हिस्सा ईमानदार करदाताओं, खासकर वेतनभोगियों को देंगे।" मोदी ने मंगलवार को ई-मेल पर "हिन्दुस्तान" के सवालों के जवाब में यह बात कही। आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी ने कहा, आतंकवाद और माओवाद के खिलाफ नरम रवैया अख्तियार करने का समय अब नहीं रहा। इनको करारा जवाब देने के लिए दरअसल कानूनी रूप से मजबूत आतंकवाद विरोधी ढांचा तैयार करना पडेगा। मैं समझता हूं कि केंद्र एवं राज्य सरकारों को कंधे से कंधा मिलाकर कदम उठाना चाहिए। एक सवाल पर मोदी ने कहा, मुझे लगता है कि सभी नागरिकों को सपने संजोने का हक है, आशावादी होने का अधिकार है। उम्मीदें बांधने की इजाजत होनी चाहिए, इसमें कुछ बुरा नहीं है। इन सभी बातों का हमें पूरी तरह ध्यान है और उसी के अनुसार कठिन से कठिन परिश्रम करने की मानसिक तैयारी हम कर चुके हैं। पडोसी देशों, खासकर चीन और पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने के सवाल पर उन्होंने कहा, देश का हित सर्वोपरि रखा जाना चाहिए। हम न किसी को आंख दिखाना चाहते हैं और न ही चाहते हैं कि कोई हमें आंख दिखाए। हम चाहते हैं आंख से आंख मिलाकर बात करें। जरा सोचिए, जब तक कोई भी पडोसी देश हमारे देश के खिलाफ आतंकवाद को बढावा देगा तब तक उसके साथ अच्छे रिश्ते बनाना तो मुश्किल होगा ही न। सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीनचिट पर उनका जवाब था- "जो लोग अपने देश की कानून व्यवस्था, न्याय व्यवस्था का सम्मान करते हैं एवं उसमें विश्वास रखते हैं, उनके लिए तो मुझे क्लीनचिट मिलना पर्याप्त है। परन्तु जिन लोगों के जीवन का एकमात्र उद्देश्य मोदी को बदनाम करना, उसे नीचा दिखाना रह गया है, उन्हें तो चाहे मुझे दुनिया की हर कोर्ट, हर संस्था से क्लीनचिट मिले, संतोष नहीं ही होगा। व्यक्ति केंद्रित राजनीति केे प्रश्न पर मोदी ने कहा, "इस बार का चुनाव पार्टी या व्यक्ति नहीं लड रहा, देश की जनता लड रही है। देश की जनता ने इस बार भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है। पार्टी ने मुझे नेतृत्व का अवसर प्रदान किया है। मैं अपनी पूरी शक्ति एवं क्षमता लगाकर लोगों की आशाओं को पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। &nbह्यp;

English Summary: modi pledges to bring back black money to distribute into taxpayers
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved