CP1 पीएम के कार्यक्रम में हंगामा, अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

पीएम के कार्यक्रम में हंगामा, अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप

published: 29-01-2014

नई दिल्ली। विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण का विरोध करने पर काफी हंगामा हुआ। दिल्ली में वक्फ विकास निगम के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण के कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भाषण दे रहे थे। जैसे ही पीएम का भाषण खत्म होने वाला था, दर्शकों के बीच बैठे एक शख्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया।  हाथ में पर्चा लिए यह शख्स पीएम का विरोध करने लगा। खुद को यमुना पार का बताने वाला यह शख्स चिल्लाते हुए कह रहा था कि उनके इलाके में अल्पसंख्यकों के लिए घोषित योजनाएं लागू नहीं हुई हैं। उस शख्स ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हुआ है।  लेकिन, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बोलने नहीं दिया। वे उस शख्स का मुंह पकडकर उसे हॉल से बाहर ले गए। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने इस बात का यह कह कर विरोध किया कि यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। विरोध करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह दिल्ली के यमुना पार इलाके से आए हैं। उनके इलाके में अल्पसंख्यकों के विकास का कोई काम नहीं हुआ है।  इस बारे में कई बार प्रधानमंत्री को चिटी लिखने के बावजूद कुछ नहीं हुआ है। वह चिल्लाते हुए अपने इलाके में अल्पसंख्यकों का विकास न होने की बात कह रहा था। इस दौरान मंच पर सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला भी मौजूद थे। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम को अपने भाषण के दौरान विरोध का सामना करना पडा है। इससे पहली विज्ञान भवन में वकीलों के एक कार्यक्रम में भी ऎसा हंगामा हुआ था।

English Summary: Manmohan Singh ruckus in the program
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved