CP1 बीजेपी-राज की दोस्ती पर उद्धव नरम प़डे! - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

बीजेपी-राज की दोस्ती पर उद्धव नरम प़डे!

published: 11-03-2014

मुंबई। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों और लोकसभा उम्मीदवारों की मंगलवार को एक बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार शिवसेना के सभी जिला अध्यक्षों, पार्टी पदाधिकारियों और तमाम वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल होंगे। बैठक शिवसेना भवन में होगी। उम्मीद है कि शिवसेना प्रमुख राज ठाकरे और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की मुलाकात समेत हाल के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी बोलेंगे। सूत्रों के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि बैठक में शिवसेना नेता लोकसभा चुनाव ल़डने के एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे के फैसले के बाद चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं, टीवी रिपोर्ट्स व न्यूज चैनल्स इस बैठक को शिवसेना को बीजेपी से संबंध तो़डने और महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर उम्मीदवार उतारने से जो़ड रहे हैं। इस मुलाकात से बीजेपी और शिवसेना के दो दशक पुराने रिश्तों में खटास आ गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों गडकरी से मुलाकात के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था, हम लोकसभा चुनाव ल़डेंगे। मैं चुनाव के दौरान अपनी पार्टी की मजबूती दिखा दूंगा। हम प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे। मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।

English Summary: Uddhav on Modi in the face of scathing sarcasm
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved