CP1 प्रिंसिपल ने कहा,गुजरात में 10 साल के अनुभव खराब,भाजपा तिलमिलाई - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

प्रिंसिपल ने कहा,गुजरात में 10 साल के अनुभव खराब,भाजपा तिलमिलाई

published: 23-04-2014

मुंबई। जिस तरह बाबा रामदेव अपने योग शिष्यों को भाजपा व मोदी के पक्ष में प्रवचन देते हैं, शायद उसी तर्ज पर मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल फादर फ्रेजर मैस्कारेनहास ने अपने स्टूडेंट्स को वोटिंग के बारे में सलाह देता एक संदेश भेजा है। इस संदेश में नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की आलोचना की गई है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रिंसिपल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है लेकिन प्रिंसिपल मैस्कारेनहास ने कहा है कि उनका संदेश किसी पार्टी विशेष के खिलाफ नहीं था। फादर मैस्कारेनहास ने कहा, मैंने अपने संदेश में किसी एक व्यक्ति या संस्था का नाम नहीं लिया है। यह बस वोट डालने से पहले छात्रों की समझ बढाने के मकसद से भेजा गया था। उस लेटर में इससे ज्यादा कुछ नहीं है। प्रिंसिपल की तरफ से भेजा गया यह ईमेल कॉलेज की वेबसाइट पर भी डाला गया है। इसमें लिखा है, मानव विकास के सारे सूचकांक और सांस्कृतिक ध्रुवीकरण दिखाता है कि गुजरात का पिछले 10 साल का अनुभव बेहद खराब रहा है। इस संदेश में कांग्रेस की फूड सिक्यॉरिटी और रोजगार योजना की तारीफ भी की गई है। संदेश के मुताबिक, दुनिया और देश के सामने मौजूद आपातकालीन आर्थिक हालात में इन योजनाओं की तारीफ अमर्त्य सेन और ज्यॉं द्रेज जैसे नामी समाज विज्ञानियों ने भी की है। इस संदेश में छात्रों को सलाह दी गई है कि ऎसे नेताओं का समर्थन न करें जो भारत के सेक्युलर तानेबाने के लिए खतरा हों। संदेश कहता है, कॉरपोरेट पूंजी और सांप्रदायिक ताकतों के गठजो़ड के सत्ता में आने की संभावना हमारे सेक्युलर लोकतंत्र के लिए असल खतरा है। जब प्रिंसिपल से पूछा गया कि उन्होंने चुनाव के बीच में इस तरह का ईमेल क्यों भेजा, तो उन्होंने कहा, मैंने गुजरात मॉडल को परखने के लिए कुछ बातें कही हैं और कांग्रेस सरकार जैसे अन्य मॉडल्स पर भी बात की है। मैंने निष्पक्ष होने की हर संभव कोशिश की है। अपने स्टूडेंट्स को वोट डालने के लिए प्रेरित करना मेरा फर्ज है।

English Summary: st xaviers college principal criticise gujrat model, bjp gets irritated
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved