CP1 "शिवसेना से गठबंधन को रजामंद थे पवार" - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

"शिवसेना से गठबंधन को रजामंद थे पवार"

published: 19-04-2014

मुंबई। शिवेसना के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी (शिवसेना) के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हो गए थे। मनोहर जोशी ने बताया कि वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में पवार ने शिवसेना के साथ गठबंधन करने की इच्छा जाहिर की थी। यह पूछे जाने पर कि गठबंधन के बारे में पहल किसने की थी, जोशी ने बताया कि फिलहाल वह इसे याद नहीं कर पा रहे हैं। मुझसे उद्धवजी (शिवसेना के वर्तमान अध्यक्ष) ने पवार के साथ बातचीत करने के लिए कहा था और मैंने किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि बाद में पवार पीछे हट गए, मैं नहीं जानता कि ऎसा क्यों हुआ। जोशी के दावे पर राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि शिवसेना में जोशी के लिए जगह नहीं है। उस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा और लोकसभा का टिकट देने से मना कर दिया। वह इस तरह की बेबुनियाद बातें कर पार्टी में अपने लिए जगह बनाने की खातिर प्रयासरत हैं। जोशी के खुलासे से पहले शिवसेना-भाजपा के वरिष्ठ नेताओं उद्धव ठाकरे और गोपीनाथ मुंडे ने कहा था कि पवार राजग में शामिल होना चाहते हैं। मुंडे ने कहा था कि अगर किसी को किसी बात का इंतजार है तो वह खुद पवार हैं और वह राजग में शामिल होने के लिए इंतजार कर रहे हैं। भाजपा नेता के कथन ने इस विवाद को और तूल दे दिया जो शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के इस दावे से शुरू हुआ था कि उनके विरोध के कारण पवार राजग में शामिल नहीं हो सके थे। मुंडे ने कहा था कि पवार ने राजग नेताओं से संपर्क किया था। मैंने उद्धव से और फिर महाराष्ट्र में गठबंधन के अन्य भागीदारों से इस बारे में बात की थी और हम सबने तय किया कि हम शरद पवार तथा उनकी राकांपा को राजग में शामिल नहीं होने देंगे।

English Summary: Pawar was agree to alliance with NDA in assembly election
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved