CP1 राज ने महाराष्ट्र सरकार को ललकारा, तो उद्धव ने बताया बरसाती मेंढक - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

राज ने महाराष्ट्र सरकार को ललकारा, तो उद्धव ने बताया बरसाती मेंढक

published: 29-01-2014

मुंबई। पहले भडकाऊ भाषण देन और केस दर्ज होने पर राज ठाकरे ने अब महाराष्ट्र सरकार को ही खुली चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि टोल टैक्स से जुडे मामले पर मनमानी जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की जांच के आदेश को चुनौती देते हुए धमकी दी है।  राज ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार उनके खिलाफ चाहे जो कर ले, वो वही करेंगे कि जो उनकी ईच्छा होगी। कुछ दिन पहले ही राज ठाकरे ने नवी मुंबई में भडकाऊ भाषण दिया था और अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि अब टोल नाकों पर टोल टैक्स देना बंद करें। इसके बाद से ही महाराष्ट्र के कई टोल नाकों पर एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोडफोड की थी। इसके बाद पुलिस ने ठाकरे के खिलाफ दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन फिर से राज ठाकरे ये कह रहे हैं कि सरकार चाहे जो कर ले वो अपनी मनमानी जारी रखेंगे।  उद्धव बोले- बरसाती मेंढक हैं राज ठाकरे..... शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ने राज ठाकरे को बरसाती मेंढक करार देते हुए कहा कि वो सिर्फ शिवसेना की ही नकल करते हैं।  शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि महाराष्ट्र में टोल टैक्स का मुद्दा सबसे पहले हमने ही उठाया था, लेकिन हम यह देख रहे हैं कि कुछ लोग इसे भुनाने में जुट गए हैं। उन्होंने संपादकीय में लिखा है कि बरसात आने के लक्षण देखकर बरसाती मेंढक जिस तरह से लक्षण प्रकट करती है, ठीक उसी तरह की हरकतें कुछ राजनीतिक दल चुनाव आते ही करने लगते हैं। उन्होंने कहा किपूर्वकाल में मुंबई महानगरपालिका के कामगारों के नेता जॉर्ज फर्नाडीस जैसे ही बंद की बांग देते थे, वैसे ही हर कोई खुशी-खुशी यह समझ लेता था कि यह बरसात किसी भी पल शुरू होने वाली है। उसी तरह मुंबई में एकाध टैक्सी फोडकर परप्रांतीय भगाओ की आवाज सुनाई दे अथवा किसी टोल नाके की तोडफोड की एकाध घटनाएं घट जाएं तो समझ लेना चाहिए कि इन दिनों जनता के नाम पर टांग ऊपर करके सोया दल जाग गया है और उसने प्रचार का नारियल फोड दिया है। उन्होंने लिखा कि इन दिनों कई टोल नाकों पर तोडफोड हो रही है। ऎसा सिर्फ आने वाले चुनावों के मद्देनजर ही किया जा रहा है।

English Summary: challenges maharashtra govt say will do whatever i want
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved