CP1 कैलाश जोशी वीडियो में टिकट बेचते दिखे, एक करोड का सौदा! - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

कैलाश जोशी वीडियो में टिकट बेचते दिखे, एक करोड का सौदा!

published: 21-03-2014

भोपाल। कांग्रेस ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी पर भोपाल लोकसभा सीट के लिए टेलीफोन पर किसी अनजान नेता से एक करोड रूपये में टिकट का सौदा करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने यह आरोप एक न्यूज चैनल द्वारा किए गए कथित स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर लगाया है। इस वीडियो में जोशी किसी से टेलीफोन पर बात करते दिख रहे हैं और किसी से भोपाल के लिए एक करोड रूपये की चर्चा कर रहे हैं। कांग्रेस सचिव एवं पार्टी में मध्यप्रदेश मामलों के प्रभारी राकेश कालिया ने प्रदेश मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप लगाया। उन्होंने एक न्यूज चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो-ऑडियो सीडी भी उपलब्ध कराई। इसमें जोशी को टेलीफोन पर बात करते दर्शाया गया है, जिसमें वह किसी से भोपाल के लिए एक करोड रूपये की चर्चा कर रहे हैं। दूसरी ओर, जोशी ने सभी आरोप गलत बताए हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैंने एक करोड रूपये की बात नहीं की, कार्यकर्ताओं से चुनाव खर्च की बात कर रहा था"। कालिया ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा में शीर्ष स्तर पर टिकट वितरण में भारी खरीद-फरोख्त चल रही है, इसलिए टिकट वितरण में विलंब हो रहा है। इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि पार्टी के संस्थापक सदस्य कैलाश जोशी खुलेआम टीवी पर भोपाल संसदीय सीट की सौदेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

English Summary: Congress releases video of Kailash Joshi, talking for ticket deal, Joshi says, babble
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved