CP1 भारी पोलिंग:बंगाल में 80,मणिपुर में 71,राजस्थान में 62फीसदी मतदान - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

भारी पोलिंग:बंगाल में 80,मणिपुर में 71,राजस्थान में 62फीसदी मतदान

published: 17-04-2014

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में गुरूवार को 12 राज्यों में मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहने के आसार हैं। नक्सली धमकी के बावजूद झारखंड में भारी मतदान की खबर है। झारखंड के सिंहभूम में 62 फीसदी मतदान के अलावा यूपी में शाम 5 बजे तक 62 फीसदी, राजस्थान में शाम 5 बजे तक 62 फीसदी, बंगाल में 80, झारखंड में 62, महाराष्ट्र में 55, कर्नाटक में 68, ओडिशा में 70 मतदान का अनुमान है। ये आंकडे अंतिम आंकडे आने पर घट-बढ सकते हैं। कर्नाटक में तीन बजे तक 35 से 40 फीसदी मतदान हुआ था। बिहार में अपरान्ह 3 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ। तीन बजे तक पश्चिम बंगाल में 80,मणिपुर में 71, महाराष्ट्र में 48 फीसदी वोट पडे थे। देशभर में हो रहे चुनाव के तहत दोपहर चार बजे तक विभिन्न राज्यों में लगभग 45 प्रतिशत मतदान होने की खबर थी। कुछ राज्यों में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा तो वहीं अन्य राज्यों में थोडे कम मतदान की खबर है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बारह राज्यों की 121 सीटों के लिये आज मतदान हो रहा है। गुरूवार को उत्तर प्रदेश की 11, राजस्थान की 20, बिहार की 7, झारखंड की 6, कर्नाटक की सभी 28 सीटों, मध्य प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 19, ओडिशा की 11, पश्चिम बंगाल की चार, छत्तीसगढ की तीन, जम्मू-कश्मीर तथा मणिपुर की एक-एक सीट के लिये वोट डाले जा रहे हैं। रामपुर में हिंसा... मतदान के दौरान यूपी में रामपुर के मदारी की मडइया में फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया। हमलों में प्रधान समेत कई लोग घायल हो गए और मतदान को रोकना पडा। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में ले लिया है।

English Summary: LS election 2014: vote cast in Manipur and W\'Bengal 62 pct upto 2 PM
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved