CP1 एक्जिट पोल के बोल-हम मोदीजी को लाने वाले हैं,अच्छे दिन आने... - www.khaskhabar.com
  • Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia

एक्जिट पोल के बोल-हम मोदीजी को लाने वाले हैं,अच्छे दिन आने...

published: 12-05-2014

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में तीन राज्यों की 41 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को बंपर वोट पडे। मतदान शाम छह बजे संपन्न हो गया। इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ। सभी 9 चरणों में 66.38 फीसदी मतदान होने की सूचना है। इसीबीच रॉयटर्स की खबर के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2014 में भजपा सबसे बडी पार्टी बनकर उभरेगी व नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे। टाइम्स नाऊ सर्वे में एनडीए को 249 सीटें, यूपीए को 148 व अन्य को 146 सीटें मिल रही हैं जबकि न्यूज-एक्स का सर्वे एनडीए को 289 सीटें मिलने की आशा जताता है। उधर समाचार चैनल आज तक के सर्वेक्षण के मुताबिक एनडीए को 272 से 283 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 110 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है। सर्वे के मुताबिक भाजपा को दिल्ली में छह सीटें मिलने का अनुमान है। दिल्ली में भाजपा को छह सीटें मिल सकती हैं। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन को 272 से अधिक सीटें मिल सकती हैं। एबीपी निल्सन के एग्जिट पोल की मानें तो सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा को 46 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को आठ, सपा को 12 और बीएसपी को 13 सीटें मिलने का अनुमान है।दिल्ली में भाजपा को छह सीटें मिल सकती हैं। भारत के इतिहास के अब तक के सबसे लंबे और सबसे बड़े, पांच हफ़्ते तक चले चुनाव में 543 सीटों पर वोट डाले गए। चुनाव आयोग की ओर से जारी शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 66 फ़ीसदी लोगों ने इन चुनावों में मतदान किया है। ये किसी भी चुनाव में 'सबसे ज़्यादा' है। चुनाव आयोग का कहना है कि इन लोकसभा चुनावों में कुल कितने लोगों ने वोट डाला इस बारे में मंगलवार को अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे। इससे पहले की खबरों के अनुसार शाम 5 बजे तक वाराणसी मेे 53, बंगाल में 77 प्रतिशत मतदान हो चुका था। आखिरी चरण में बीजेपी के साथ तृणमूल कांग्रेस, सपा एवं बसपा की साख दाव पर लगी है। अपरान्ह 3 बजे तक यूपी में 43.5, बिहार में 47 व प. बंगाल में 67 व वाराणसी में 45.20 फीसदी वोट पड चुके थे। नौवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की छह सीटों के लिए मतदान हो रहा है। अब तक 502 सीटों पर मतदान हो चुका है। चुनाव के इस नौवें और अंतिम चरण में करीब नौ करोड मतदाता 606 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (दोनों वाराणसी) और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव (आजमगढ) शामिल हैं। दुनिया के सबसे ब़डे लोकतंत्र की इस ब़डी कवायद का परिणाम 16 मई को सभी 543 सीटों की मतगणना के बाद सामने आएगा। चुनाव के पहले चरण में 7 अप्रैल को मतदान हुआ था और तब से लेकर आठ चरणों में 502 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 66.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बार मतदान के आंक़डे ने सर्वाधिक मतदान के 1984 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छो़ड दिया है।  2009 में पिछले लोकसभा चुनाव में 57.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। नौवें चरण में सबसे अहम मानी जा रही लोकसभा सीट वाराणसी है जहां गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी और आप संयोजक केजरीवाल के साथ कांग्रेस विधायक और पार्टी के उम्मीदवार अजय राय मैदान में हैं। मोदी गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी हैं। उत्तर प्रदेश... उत्तर प्रदेश में यह मतदान का छठा चरण है। यहां दोपहर बाद तीन बजे तक 43.5 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। वहीं, वाराणसी में काफी तेज मतदान देखने को मिला है और दोपहर तीन बजे तक 45.20 फीसदी मतदान होने की खबर है।इस चरण में 14 जिलों की जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें डुमरियागंज, गोरखपुर, बांसगांव, आजमगढ़, कुशीनगर, देवरिया, सलेमपुर, वाराणसी, घोसी, गाजीपुर, महाराजगंज, लालगंज, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, राबर्ट्सगंज, मिर्जापुर और चंदौली शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतदान के लिए 31,500 बूथ बनाए गए हैं। नक्सल प्रभावित चकिया (चंदौली), दुद्घी और राबर्ट्सगंज (सोनभद्र) में शाम चार बजे तक ही मतदान कराया जाएगा। सुबह मौसम ठंडा होने के बावजूद मतदान केंद्रों पर लोगों की अपेक्षित भी़ड नहीं देखी गई। हालांकि, दिन बढ़ने के साथ इसमें थो़डी तेजी देखी जा रही है। लोग उत्साह से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंच रहे हैं। आयोग के सूत्रों ने बताया कि कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी की जानकारी मिली थी, जिसे फैारन ठीक कर दिया गया। उन्होंने बताया कि चंदौली के एक बूथ पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश के चित्र वाले लैपटाप के इस्तेमाल की शिकायत आई, मगर उसे भी तुरंत हटा दिया गया। इन 18 सीटों पर पिछली बार 2009 में छह सीटें समाजवादी पार्टी की झोली में गई थी, जबकि पांच बसपा, चार भाजपा और तीन कांग्रेस को मिली थीं। इस चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानंमत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल, कलराज मिश्र, मुख्तार अंसारी, योगी आदित्यनाथ, रवि किशन, अनुप्रिया पटेल, जगदबिका पाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आर.पी.एन. सिंह जैसे दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। बिहार... बिहार की छह संसदीय सीटों पर दोपहर बाद तीन बजे तक 47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिन छह संसदीय सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, वैशाली, गोपालगंज और सिवान शामिल हैं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन सभी लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इन संसदीय क्षेत्रों पर सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए कुल 8,582 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और कुल 45,060 मतदानकर्मियों को नियुक्त किया गया है। इन मतदान केंद्रों में से 3,393 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।  266 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। इन छह सीटों पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए 58 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है जिनमें केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 142 कम्पनियां, बिहार सैन्य बल की 74 कम्पनियां, 27,535 जिला सैन्य बल और होमगार्ड के 9000 जवान शामिल हैं। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र की सीमा नेपाल से सटी है तथा सिवान एवं गोपालगंज की सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है। जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होना है उनमें पश्चिम चंपारण संसदीय सीट से फिल्म निर्देशक तथा जदयू प्रत्याशी प्रकाश झा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राजद उम्मीदवार रघुनाथ झा, वैशाली से पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह तथा सिवान संसदीय सीट से राजद के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब शामिल हैं। नक्सल प्रभावित पांच विधानसभा क्षेत्रों वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के वाल्मीकिनगर एवं रामनगर तथा वैशाली संसदीय क्षेत्र के मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराहन चार बजे तक तय किया गया है जबकि अन्य इलाकों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है। पश्चिम बंगाल... पश्चिम बंगाल में सोमवार दोपहर बाद तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। पश्चिम बंगाल की जिन 17 लोकसभा सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहे हैं, उनमें बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दम दम, बारासात, बसीरहट, जय नगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, तामलुक, कांति और घटाल शामिल हैं। ये सभी सीटें मुर्शिदाबाद, पश्चिमी मिदनापुर, नाडिया, उत्तरी 24 परगना, दक्षिणी 24 परगना, कोलकाता तथा पूर्वी मिदनापुर जिलों में आती हैं। राज्य में विधानसभा की दो सीटों शांतिपुर तथा चकदाहा में उपचुनाव के तहत भी मतदान हो रहे हैं। मतदान केंद्रों पर जहां मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है, वहीं विपक्षी पार्टियों का कहना है कि उनके एजेंटों को मतदान केंद्रों से खदेडा जा रहा है। राज्य में 17 सीटों के लिए हो रहे मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इनमें सुभाषिनी अली, दिनेश त्रिवेदी, सुजॉन चRवर्ती, सुगाता बोस, समीर अइच, सौगाता रॉय, तपन सिकदर, असीम दासगुप्ता, पीसी सरकार जूनियर, तापस पाल, सत्यब्रत मुखोपाध्याय तथा शांतनु झा प्रमुख हैं।  वाराणसी... वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में, जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का आप के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय से मुकाबला है, दोपहर बाद तीन बजे तक 45.20 फीसदी मतदान हुआ।

English Summary: bumper voting ij 3 states in last phase of polls
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved